ओमिक्रोन की रोकथाम के लिए दोनों डोज लें : डा. राजेश

कोरोना वायरस का नया रूप ओमिक्रोन आ गया है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 02 Dec 2021 06:37 PM (IST) Updated:Thu, 02 Dec 2021 06:37 PM (IST)
ओमिक्रोन की रोकथाम के लिए दोनों डोज लें : डा. राजेश
ओमिक्रोन की रोकथाम के लिए दोनों डोज लें : डा. राजेश

संवाद सहयोगी, फतेहगढ़ साहिब : कोरोना वायरस का नया रूप ओमिक्रोन आ गया है। यदि स्वास्थ्य विभाग द्वारा बरती गई सावधानियों का पालन नहीं किया गया तो यह वायरस हमारे देश में फैल सकता है। इसलिए जरूरी है कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा बताई गई सावधानियों का सख्ती से पालन किया जाए। यह बात जिला टीकाकरण अधिकारी डा. राजेश कुमार ने कही। उन्होंने आगे कहा कि हमें अपने हाथों को बार-बार साबुन या सैनिटाइजर से साफ करना चाहिए, अपने चेहरे और नाक को मास्क या रुमाल से ढंकना चाहिए, शारीरिक दूरी बनाए रखना चाहिए और अधिक भीड़भाड़ में नहीं जाना चाहिए। अगर हो सके तो बिना किसी जरूरी काम के अपने घर से बाहर न निकलें।

उन्होंने कहा कि इन सावधानियों को अपनाकर कोरोना वायरस के नए रूपों को भी रोका जा सकता है। जिला टीकाकरण अधिकारी ने बताया कि कोरोना वायरस से बचाव के लिए जो वैक्सीन दी जा रही है उसकी दो डोज मिलना बेहद जरूरी है। उन्होंने कहा कि जिले में 79 फीसद से अधिक लोगों ने वैक्सीन की पहली खुराक ली है जबकि केवल 34 फीसद लोगों ने दूसरी खुराक ली है जबकि टीके की दोनों खुराक लेनी चाहिए। डा. राजेश ने कहा कि जिला अस्पताल फतेहगढ़ साहिब, सब डिवीजनल अस्पताल मंडी गोबिदगढ़, सीएचसी में बस्सी पठाना, सीएचसी चर्नाथल कलां, सीएचसी नंदपुर कलूर, सीएचसी अमलोह व देश भगत कालेज मंडी गोबिदगढ़ में प्रतिदिन कोरोना वायरस के खिलाफ टीकाकरण किया जा रहा है।

chat bot
आपका साथी