मंडी गोबिदगढ़ में 14 को करवाई जाएगी बाडी बिल्डिंग चैंपियनशिप

सीनियर मिस्टर पंजाब 2021 बाडी बिल्डिंग चैंपियनशिप का आयोजन किया जा रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 28 Feb 2021 12:03 AM (IST) Updated:Sun, 28 Feb 2021 12:03 AM (IST)
मंडी गोबिदगढ़ में 14 को करवाई जाएगी बाडी बिल्डिंग चैंपियनशिप
मंडी गोबिदगढ़ में 14 को करवाई जाएगी बाडी बिल्डिंग चैंपियनशिप

संवाद सहयोगी, मंडी गोबिदगढ़: पंजाब अमेचर बाडी बिल्डिंग एसोसिएशन व इंडियन बाडी बिल्डर्स फेडरेशन मुंबई के तरफ से सीनियर मिस्टर पंजाब 2021 बाडी बिल्डिंग चैंपियनशिप का आयोजन किया जा रहा है। इस संबंध में एसोसिएशन व फेडरेशन की तरफ से मंडी गोबिदगढ़ में प्रेस कांफ्रेंस की गई जिसमें पंजाब अमेचर बाडी बिल्डिंग एसोसिएशन के सचिव मोनू सभ्रवाल, पंजाब अमेचर बाडी बिल्डिग एसोसिएशन के प्रेस सचिव अमरजीत सिंह व गुरविदर सिंह विक्की ने बताया कि 14 मार्च को मंडी गोबिदगढ़ में सीनियर मिस्टर पंजाब 2021 बाडी बिल्डिंग चैंपियनशिप का आयोजन किया जा रहा है। इसमें 250 बाडी बिल्डर भाग लेंगे। वहीं इसे लेकर चैंपियनशिप का एक पोस्टर भी रिलीज किया गया। इस अवसर पर एसोसिएशन के सीनियर वाइस प्रेजिडेंट रघुराज शर्मा, सोनू सिगला, अमनदीप शर्मा, पंकज जैन व हैरी उपस्थित थे।

---

रविदास मंदिर में श्री अखंड पाठ साहिब के भोग डाले

गुरु रविदास जी का 644वां प्रकाश पर्व रविदास मंदिर खमाणों में धूमधाम से मनाया गया। इस मौके श्री अखंड पाठ साहिब के भोग डाले गए। इसके बाद रागी सिंहों द्वारा कीर्तन कर संगत को निहाल किया गया और गुरु रविदास जी के जीवन के बारे में विस्तारपूर्वक प्रकाश डाला। इस मौेके पर संगत ने कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर भाग लिया और बढ़-चढ़कर अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई। इस मौके पर नवनियुक्त पार्षद गुरिदर सिंह, पार्षद बलजीत कौर सिद्धू, पार्षद राजीव आहुजा, पार्षद मनजीत कौर, पार्षद सुखविदर सिंह काका, पार्षद हरदीप सिंह ने भी हाजिरी लगवाई। प्रबंधकों की ओर से उन्हें सम्मानित भी किया गया। इस अवसर करवाए कार्यक्रम में इलाका निवासी और कमेटी सदस्य उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी