शिविर में 68 यूनिट रक्त एकत्र

फतेहगढ़ साहिब स्व. प्रसिद्ध माडल सतनाम खटड़ा की याद को पहला रक्तदान शिविर फतेहगढ़ साहिब में युवाओं ने लगाया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 27 Oct 2020 06:17 PM (IST) Updated:Tue, 27 Oct 2020 06:17 PM (IST)
शिविर में 68 यूनिट रक्त एकत्र
शिविर में 68 यूनिट रक्त एकत्र

संवाद सहयोगी, फतेहगढ़ साहिब :

स्व. प्रसिद्ध माडल सतनाम खटड़ा की याद को पहला रक्तदान शिविर फतेहगढ़ साहिब में युवाओं ने लगाया। नौजवानों की हौंसला अफजाई करने के लिए हलका विधायक कुलजीत सिंह नागरा की पत्नी मनदीप कौर नागरा पहुंची थी। उन्होंने कहा कि रक्तदान महादान है, जोकि जरूरत समय अनमोल जानें बचाने के काम आता है। तंदुरुस्त व्यक्ति का समय-समय पर रक्तदान करते रहना चाहिए, क्योंकि अपनी ओर से दान किया गया रक्त किसी भी जान बचा सकता है। उन्होंने कहा कि स्व. सतनाम खटड़ा नौजवानों के लिए प्रेरणास्त्रोत थे, जिन्होंने छोटी उम्र में ही नाम कमाया और युवाओं को सेहत प्रति जागरूक किया। सिविल अस्पताल से फतेहगढ़ साहिब से पहुंची डाक्टरों की टीम ने 68 यूनिट रक्त एकत्रित किया। इस अवसर पर म्यूजिक डायरेक्टर आर गुरु, माडल जग्गी खरौड़, परविदर खटड़ा, प्रीत सराओ, विक्की सेखों, सिमर सराओ, चन्नी सराओ, प्रीत बैनीपाल, गुरविदर सिंह के अलावा नौजवान उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी