शिविर में 215 बच्चों के दांतों का चेकअप, दवाइयां भी दीं

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन से देश भर में भाजपा द्वारा शुरू किए सेवा व समर्पण अभियान के तहत जनहित कार्यों का सिलसिला जारी है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 21 Sep 2021 07:51 PM (IST) Updated:Tue, 21 Sep 2021 07:51 PM (IST)
शिविर में 215 बच्चों के दांतों  का चेकअप, दवाइयां भी दीं
शिविर में 215 बच्चों के दांतों का चेकअप, दवाइयां भी दीं

जेएनएन, मंडी गोबिदगढ़ : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन से देश भर में भाजपा द्वारा शुरू किए सेवा व समर्पण अभियान के तहत जनहित कार्यों का सिलसिला जारी है। इसी के तहत शहीद भगत सिंह स्कूल मंडी गोबिदगढ़ में मंडल अध्यक्ष राकेश सिगला की अध्यक्षता में दांतों का निश्शुल्क चेकअप शिविर लगाया गया। जिसमें डाक्टर अमित वर्मा ने 215 बच्चों के दांतों का चेकअप किया। बच्चों को दवाएं भी दी गईं। डा. वर्मा ने बच्चों को दांतों की संभाल व सफाई के टिप्स भी बताए। भाजपा मंडल अध्यक्ष सिगला ने कहा कि भाजपा हर वर्कर में देश भक्ति व सेवा भावना पैदा करती है। इसी मकसद से 17 सितंबर से लेकर सात अक्टूबर तक जो सेवा व समर्पण अभियान चलाया जा रहा है, उसमें जनहित के कार्य हो रहे हैं। वातावरण की संभाल हेतु पौधे लगाए जा रहे हैं। स्वच्छ भारत में अपना योगदान देने के लिए सफाई की जा रही है। जरूरतमंद लोगों को स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करने के लिए निश्शुल्क शिविर लगाए जा रहे हैं। इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष गगनदीप जैन, प्रशांत गोयल, राकेश गुप्ता, जिला महामंत्री रविदर सिंह पदम, मंडल उपाध्यक्ष राजन कक्कड़, मंडल महामंत्री सन्नी गोयल, मंडल महामंत्री पुनीत महावर, सीपी सिंह, अंकुश गर्ग, राहुल जिदल, अंकुश जिदल, संजय गर्ग, राजेश गुप्ता, हिमांशु गोयल, धीरज जिदल, हनीष बत्ता भी मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी