टिकट जरूर कट गई, पर प्राथमिकता शिअद ही : भट्टी

पूर्व विधायक दीदार सिंह भट्टी परिवार की ओर से श्री सुखमणि साहिब जी के पाठ के भोग डाले गए।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 26 Sep 2021 04:48 PM (IST) Updated:Sun, 26 Sep 2021 04:48 PM (IST)
टिकट जरूर कट गई, पर प्राथमिकता शिअद ही : भट्टी
टिकट जरूर कट गई, पर प्राथमिकता शिअद ही : भट्टी

संवाद सहयोगी, सरहिद : पूर्व विधायक दीदार सिंह भट्टी परिवार की ओर से श्री सुखमणि साहिब जी के पाठ के भोग डाले गए। इस मौके पर रागी जत्थों ने कीर्तन कर संगत को निहाल किया। संगत को संबोधित करते हुए दीदार सिंह भट्टी ने कहा कि सभी को श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी के दिखाए रास्ते पर चलते हुए धर्म व समाज हित कार्य करने चाहिए। इसके बाद पत्रकारों से बात करते हुए भट्टी ने कहा कि चाहे शिरोमणि अकाली दल ने उनकी टिकट काट दी है लेकिन वह चुनाव में जरूर जाएंगे। परंतु उनकी प्राथमिकता शिरोमणि अकाली दल ही है।

उन्होंने कहा कि 19 सितंबर को पार्टी वर्करों के साथ बैठक में फैसले के तहत एक पांच सदस्यीय कमेटी पार्टी अध्यक्ष से मिल चुकी है, पर उनकी मीटिग की डिटेल बाद में बताएंगे। भट्टी ने स्पष्ट तौर पर चुनाव में जाने की बात तो कही, पर इसका फैसला उन्होंने पिछली बैठक में गठित 51 सदस्यों की कमेटी पर छोड़ दिया, जिसकी रिपोर्ट पर आगे की रणनीति पर विचार किया जाएगा। भट्टी ने कहा कि अभी भी वह पार्टी के साथ ही हैं, अगर पार्टी ने अनदेखा किया तो फिर वह 51 सदस्यों की गठित कमेटी ओर लोगों के फैसले पर अमल करेंगे। वर्णनीय है कि अकाली दल की ओर से आगामी विधान सभा चुनाव में जिला अध्यक्ष जगदीप सिंह चीमा को हलक फतेहगढ़ साहिब से टिकट दिया गया है। पार्टी पदाधिकारियों का मानना है कि अगर वह भट्टी को पार्टी के साथ जोड़े रखने में नाकाम रहते है तो चुनाव में शिअद को बड़ा झटका लग सकता है।

chat bot
आपका साथी