भारत बंद को लेकर भाकियू राजेवाल ने की बैठक

भारतीय किसान यूनियन राजेवाल की बैठक जिला संरक्षक करनैल सिंह और जिलाध्यक्ष भूपेंद्र सिंह की अध्यक्षता में फतेहगढ़ साहिब में हुई।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 22 Sep 2021 07:34 PM (IST) Updated:Wed, 22 Sep 2021 07:34 PM (IST)
भारत बंद को लेकर भाकियू राजेवाल ने की बैठक
भारत बंद को लेकर भाकियू राजेवाल ने की बैठक

संवाद सहयोगी, सरहिद : भारतीय किसान यूनियन राजेवाल की बैठक जिला संरक्षक करनैल सिंह और जिलाध्यक्ष भूपेंद्र सिंह की अध्यक्षता में फतेहगढ़ साहिब में हुई। बैठक में 27 सितंबर को भारत बंद संबंधी डयूटियां लगाई गई। उन्होंने कहा कि संयुक्त किसान मोर्चा ने इस बंद का आह्वान किया है। इसे लागू करते हुए जत्थेबंदी ने फैसला लिया है कि दिल्ली-अमृतसर नेशनल हाईवे पर गांव तरखानमाजरा, लुधियाना-चंडीगढ़ मुख्य मार्ग पर गांव पोहलोमाजरा, बस्सी पठाना-गड़ांगा गेट के अलावा सरहिद-चंडीगढ़ मुख्य मार्ग पर गांव बडाली आला सिंह और अमलोह में विभिन्न जगहों पर रोड जाम किए जाएंगे।

इस मौके पर बलजिदर सिंह जल्ला ने कहा कि भारत बंद को कामयाब करने को दुकानदार, किसान और व्यापारी वर्ग एकजुट होकर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करेंगे। इस दौरान भाकियू राजेवाल के यूथ विग के जिला प्रधान करनैल सिंह भटेड़ी द्वारा यूथ विग के नए सदस्यों का एलान किया गया। जिसमें वरिष्ठ उपाध्यक्ष रणजीत सिंह, जिला सचिव जसपाल सिंह, सलाहकार हरजीत सिंह, उपाध्यक्ष हर्षदीप सिंह, जितेंद्र सिंह, गुरप्रीत सिंह, गुरप्रीत सिंह बरवाली कलां, जसमीत सिंह, परमजोत सिंह और ब्लाक बस्सी पठाना के प्रधान जसवीर सिंह, ब्लाक सरहिद के प्रधान गुरप्रीत सिंह भी चुने गए। जिन्होंने जत्थेबंदी को विश्वास दिलाया कि वह किसानों के हक के लिए हमेशा जत्थेबंदी का साथ देंगे। इस अवसर पर परमजीत सिंह, रणजीत सिंह, करनैल सिंह, जसवंत सिंह, बलदेव सिंह, मलकीत सिंह, सुखदेव सिंह, अवतार सिंह, गुरजंट सिंह, बूटा सिंह, हरजीत सिंह आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी