करती बेड़ा पर हमारी राधा रानी.. भजन पर झूमे भक्त

खत्री सभा एवं युवा खत्री सभा द्वारा नरिदर भाटिया की अध्यक्षता में एक शाम श्री राधा रानी के नाम भजन संध्या का आयोजन श्री कृष्णा मंदिर गोल मार्केट में धूमधाम से किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 15 Nov 2021 05:44 PM (IST) Updated:Mon, 15 Nov 2021 05:44 PM (IST)
करती बेड़ा पर हमारी राधा रानी.. भजन पर झूमे भक्त
करती बेड़ा पर हमारी राधा रानी.. भजन पर झूमे भक्त

संवाद सहयोगी, मंडी गोबिदगढ़ : खत्री सभा एवं युवा खत्री सभा द्वारा नरिदर भाटिया की अध्यक्षता में एक शाम श्री राधा रानी के नाम भजन संध्या का आयोजन श्री कृष्णा मंदिर गोल मार्केट में धूमधाम से किया गया। भजन संध्या श्री कृष्णा मंदिर प्रबंधक सभा, श्री राधे श्याम संकीर्तन मंडल व शिव भक्त जन सेवा समिति के सहयोग से करवाई गई। मंच पर विराजमान श्री राधा कृष्ण की मूर्ति का दर्शन आलौकिक था जिसका भक्तों ने माथा टेककर आशीर्वाद प्राप्त किया। ज्योति प्रज्वलित हेमंत बत्ता, बलदेव हसीजा, जीएस राय, विनोद काहड़ा, प्राणनाथ आनंद ने करवाकर भजन संध्या को आरंभ करवाया। इसमें बस्सी पठाना की प्रसिद्ध भजन मंडली श्री कृष्ण संकीर्तन मंडल के राज कमल ने सहयोगियों संग भगवान श्री कृष्ण व श्री राधा रानी का गुणगान किया। उन्होंने शुरुआत में हरे कृष्णा हरे कृष्णा महामंत्र के जाप से कीर्तन आरंभ करके भजन लाडली राधा जु रख लो बरसने में, बुला लो वृंदावन गिरधारी, इक तू जो मिला सारी दुनिया मिली, गुरुदेव मेरे दाता मुझको ऐसा वर दो, बांके बिहारी देदो सहारा, हमारे दो ही रिश्तेदार एक हमारे बांके बिहारी दूसरी राधा रानी सरकार, घनश्याम तेरी बंसी घायल कर जाती है, नी मैं नचना मोहन दे नाल अज मैनूं नच लैण दे, छाएं काली घटाएं तो क्या, करती बेड़ा पार हमारी राधा रानी भजन पर भक्त झूमने को मजबूर हो गए। सभा की ओर से मंडली को सम्मानित भी किया गया और आई संगत में प्रसाद वितरित किया गया। इस अवसर पर चरणजीत नागपाल, जगदीश धीमान, रविदर सिंह पदम, राजीव सिगला, मोती लाल सेतिया, अशोक खुराना, दर्शन लाल भाटिया, सुभाष भारती, सुरिदर धीमान, बलविदर खुर्मी, सुभाष शर्मा, सुरिदर भाटिया, विजय क्वात्रा, शिवम बांसल, युवा खत्री सभा से वरिष्ठ उपाध्यक्ष अंकुर कौशल, उपाध्यक्ष धीरज सिघी, महासचिव राजीव सोफत, अवतार बेदी, वैभव बस्सी, मोहिदर मित्तल, राजिदर भांबरी, विनय सोफत, केवल कृष्ण बत्ता, करण सोफत, बंटी गुप्ता, राज कुमार आहुजा, विजय भाटिया, उमेश कुमार व पंडित अशोक शर्मा उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी