रामजन्म के बधाई गीत सुन भावविभोर हुए श्रोता

श्री राम मंदिर गोपाल मार्केट में प्रधान सतीश सग्गड़ की अध्यक्षता में भगवान श्री राम जी का जन्मोत्सव श्रद्धा व हर्षोल्लास से मनाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 22 Apr 2021 06:11 PM (IST) Updated:Thu, 22 Apr 2021 06:11 PM (IST)
रामजन्म के बधाई गीत सुन भावविभोर हुए श्रोता
रामजन्म के बधाई गीत सुन भावविभोर हुए श्रोता

संवाद सहयोगी, मंडी गोबिदगढ़ : श्री राम मंदिर गोपाल मार्केट में प्रधान सतीश सग्गड़ की अध्यक्षता में भगवान श्री राम जी का जन्मोत्सव श्रद्धा व हर्षोल्लास से मनाया गया। मंदिर पुजारी पंडित रजिदर प्रसाद ने विधिवत पूजा अर्चना के बाद श्री राम नाम की ज्योति संरक्षक जगदीश धीमान, रजनीश धीर विक्की, हर्ष वर्मा, मक्खन लाल, रमेश धालीवाल और राजीव सालोदिया द्वारा प्रचंड करवाई गई।

श्री बाला जी के परम सेवक व भजन गायक विनय पुरी व उनकी टीम पूजा पुरी, संदीप खुल्लर, सनी कल्याण, शमशेर शेर, पंडित दीपक शर्मा द्वारा राम जन्म के बधाई गीतों से मंदिर गूंज उठा। भजन सुनकर श्रद्धालु मंत्रमुग्ध हो गए और महिलाएं भाव विभोर होकर नृत्य करने लगीं। मंच संचालन अश्वनी भांबरी द्वारा किया गया। विनय पुरी ने कहा कि भगवान विष्णु ने असुरों के अत्याचार को समाप्त करने के लिए ही राजा दशरथ की नगरी में जन्म लिया और असुरों का समूल नाश करके उन्होंने अयोध्या में राम राज की स्थापना की। विनय पूरी ने राम जन्म से उनकी बाल लीलाओं और उनकी शिक्षा दीक्षा पर भी विस्तार से प्रकाश डाला। इसके बाद मंदिर कमेटी की तरफ से विनय पूरी और उनकी मंडली का श्री राम दरबार स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया गया। मौके पर समाज सेवक नरिदर भाटिया, बंसी लाल सग्गड़, मास्टर मनोहर लाल, राज शर्मा, राणा आ•ाद, अमनदीप भांबरी, दविदर सचदेवा, शिवम बांसल, रजिदर भांबरी, अरुण मड़कन, जितेश काकड़िया, राज कुमार आहूजा, महिदर मित्तल, डैनी पारचा, विनोद शर्मा, राजीव शर्मा, गगन सग्गड़, चिटू मेहन, पार्षद अंजू बाला, सोनू, पार्षद रघुवीर सिंह, ब्रिज मोहन भी मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी