29 गांवों की पंचायतों को विकास कार्यों के लिए चेक दिया

हलका विधायक गुरप्रीत सिंह जीपी द्वारा ब्लॉक खेड़ा के अधीन आते 29 गांवों की ग्राम पंचायतों को 14वें वित्त कमिशन की एक करोड़ 7

By JagranEdited By: Publish:Sun, 05 Jul 2020 04:50 PM (IST) Updated:Sun, 05 Jul 2020 11:27 PM (IST)
29 गांवों की पंचायतों को विकास कार्यों के लिए चेक दिया
29 गांवों की पंचायतों को विकास कार्यों के लिए चेक दिया

संवाद सूत्र, बस्सी पठाना : हलका विधायक गुरप्रीत सिंह जीपी द्वारा ब्लॉक खेड़ा के अधीन आते 29 गांवों की ग्राम पंचायतों को 14वें वित्त कमिशन की एक करोड़ 78 लाख 97 हजार 774 रुपये की ग्रांटों के चेक वितरित किए। उन्होंने पंचायतों को अपने-अपने गांवों में विकास कार्य युद्ध स्तर पर करवाने के लिए प्रेरित किया। विधायक जीपी ने कहा कि कई गांवों में पार्को का निर्माण कार्य भी चल रहा है ताकि बच्चों तथा वृद्धों को सुविधा मिल सकें।

विधायक जीपी ने कहा कि गांवों में पक्की गलियां, नालियां, स्ट्रीट लाइटें, धर्मशालाओं, स्कूलों, बैठने के लिए सीमेंटेड बेंच आदि बनवाए जा रहे हैं। इस अवसर पर मार्केट कमेटी के चेयरमैन सतबीर सिंह नौगावां, वाइस चेयरमैन अमी चंद भटेड़ी, जसबीर सिंह कज्जल माजरा, कार्यालय प्रभारी जसबीर सिंह भादला, पीए अमरदीप सिंह मान आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी