महाराजा अग्रसेन पार्क में फैली गंदगी, टूटे झूले

पंजाब की ए श्रेणी की नगर कौंसिल मंडी गोबिदगढ़ अपने पार्कों को दशा बदलने में फेल साबित हुई है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 24 Jul 2021 06:57 PM (IST) Updated:Sat, 24 Jul 2021 06:57 PM (IST)
महाराजा अग्रसेन पार्क में फैली गंदगी, टूटे झूले
महाराजा अग्रसेन पार्क में फैली गंदगी, टूटे झूले

इकबालदीप संधू, मंडी गोबिदगढ़ : पंजाब की ए श्रेणी की नगर कौंसिल मंडी गोबिदगढ़ अपने पार्कों को दशा बदलने में फेल साबित हुई है। हालांकि कौंसिल पर कांग्रेस का ही राज है। मौजूदा सरकार विकास के बड़े-बड़े दावे कर रही है लेकिन जमीनी हकीकत आज भी कुछ और ही बयां कर रही है। शहर के मुख्य महाराजा अग्रसेन पार्क की खस्ता हालत पूरे सिस्टम को चिढ़ा रही है। सैरगाह के बजाय यह पार्क नशेड़ियों व जुआरियों का अड्डा बनता जा रहा है। कौंसिल का हाल देखो कि पार्क का फव्वारा व साउंड सिस्टम एक वर्ष से नहीं चले हैं। पार्क अंदर फैली गंदगी यहां रोजाना सैर करने वालों को परेशान करती है। वहीं दिनभर ताश खेल रहे लोग यहां से गुजरने वाली महिलाओं और बच्चों के लिए सिरदर्द का कारण बन गए हैं। पार्क के अंदर घास की कटाई न होने कारण अब पार्क जंगल का ही रूप धारण करता जा रहा है। कौंसिल की अनदेखी के चलते पार्क की खूबसूरती खराब हो चुकी है। पार्क के अंदर खुले पड़े बिजली के बाक्स हादसों को न्यौता दे रहे हैं। पार्क के अंदर लगे टूटे झूलों पर खेलना बच्चों की जान जोखिम में डालने बराबर है। पार्क के अंदर ज्यादातर ऐसे लोगों का दिन भर जमावड़ा रहता है जो सिगरेट, तंबाकू नशा करते नजर आते हैं। हालांकि प्रशासन की तरफ से तंबाकू, नशा व ताश खेल पर पूर्ण पाबंदी लगाते हुए बोर्ड भी लगाए हुए हैं। लेकिन नगर कौंसिल की इस चेतावनी के बाद लोग सरेआम नियमों की धज्जियां उड़ाते दिखाई देते हैं। बाकी की बात तो छोड़िए पार्क का मुख्य गेट का बोर्ड भी काफी लंबे समय से टूटा हुआ है। यहां सुबह-शाम सैर करने वालों के लिए यह पार्क अब सैरगाह नहीं रहा। उधर, नगर कौंसिल अध्यक्ष हरप्रीत सिंह प्रिस ने कहा कि जल्द ही टेंडर लगाकर पार्क को सुंदरीकरण किया जाएगा। कौंसिल के दावों की खुली पोल

शहरवासी रणबीर सिंह रोमी ने कहा कि नगर कौंसिल व मौजूदा सरकार जहां विकास के नाम पर करोड़ों रुपये खर्च करने के दावे कर रही है वहीं पार्क की दुर्दशा इन दावों की पोल खोलती है। वे खुद रोजाना सैर करने जाते हैं। पार्क का हालत खस्ता बन चुकी है। इसकी जिम्मेवार नगर कौंसिल है।

chat bot
आपका साथी