वेबिनार में ब्लड कैंसर के खिलाफ किया जागरूक

फतेहगढ़ साहिब श्री गुरु ग्रंथ साहिब विश्व यूनिवर्सिटी के फिजियोथैरेपी विभाग ने व‌र्ल्ड रोज डे मनाया। इस दौरान विभाग ने ब्लड कैंसर बारे जागरूकता विषय पर एक ऑनलाइन वेबिनार भी करवाया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 24 Sep 2020 11:46 PM (IST) Updated:Fri, 25 Sep 2020 05:12 AM (IST)
वेबिनार में ब्लड कैंसर के खिलाफ किया जागरूक
वेबिनार में ब्लड कैंसर के खिलाफ किया जागरूक

संवाद सहयोगी, फतेहगढ़ साहिब : श्री गुरु ग्रंथ साहिब विश्व यूनिवर्सिटी के फिजियोथैरेपी विभाग ने व‌र्ल्ड रोज डे मनाया। इस दौरान विभाग ने ब्लड कैंसर बारे जागरूकता विषय पर एक ऑनलाइन वेबिनार भी करवाया। सोहाना अस्पताल से डॉ. संदीप कुक्कर ने मुख्य वक्ता के तौर पर शिरकत की। उन्होंने कहा कि यह दिन कैंसर के मरीजों का मनोबल बढ़ाने और उन्हें जागरूक करने के लिए मनाया जाता है ताकि वह दृढ़इच्छा से इस भयानक बीमारी का डटकर सामना कर सकें। उन्होंने कहा कि ब्लड कैंसर पूरी तरह ठीक हो सकता है, यदि इस बीमारी का पहली स्टेज पर भी पता लग जाए। उन्होंने कहा कि कई बार इस बीमारी संबंधी कोई लक्षण नहीं होता, जब तक यह बीमारी एडवांस अवस्था में नहीं आती। यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर डॉ. प्रितपाल सिंह ने कहा कि मौजूदा पीढ़ी को कैंसर जैसी बीमारियों बारे जागरूक करना है और अधिक से अधिक लोगों से ज्ञान सांझा करना चाहिए। इस अवसर पर विभाग के इंचार्ज डॉ. पंकजप्रीत सिंह, डॉ. श्रुति अग्रवाल, सहायक प्रो. राजवीर धंजल आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी