जिला फतेहगढ़ साहिब में स्वच्छता सर्वेक्षण ग्रामीण का शुभारंभ

स्वच्छता अभियान को पूर्ण रूप से सफल बनाने के लिए गांवों को स्वच्छ एवं स्वस्थ बनाने के लिए ग्राम स्तर पर स्वच्छता सर्वेक्षण ग्रामीण 2021 चलाया जा रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 29 Nov 2021 05:09 PM (IST) Updated:Mon, 29 Nov 2021 05:09 PM (IST)
जिला फतेहगढ़ साहिब में स्वच्छता सर्वेक्षण ग्रामीण का शुभारंभ
जिला फतेहगढ़ साहिब में स्वच्छता सर्वेक्षण ग्रामीण का शुभारंभ

संवाद सहयोगी, सरहिद : स्वच्छता अभियान को पूर्ण रूप से सफल बनाने के लिए गांवों को स्वच्छ एवं स्वस्थ बनाने के लिए ग्राम स्तर पर स्वच्छता सर्वेक्षण ग्रामीण 2021 चलाया जा रहा है। यह जानकारी सहायक आयुक्त हरकंवलजीत सिंह ने स्वच्छता सर्वेक्षण (ग्रामीण) 2021 के शुभारंभ करने के बाद दी। उन्होंने बताया कि विभिन्न विभागों के अधिकारियों को गांवों में स्वच्छता के स्तर को और बेहतर बनाने और लोगों के जीवन स्तर को उठाने के निर्देश दिए। इस सर्वेक्षण का मुख्य उद्देश्य लोगों को स्वच्छता के लिए प्रेरित कर प्रशासन और लोगों के सहयोग से इसे जन आंदोलन बनाना है। यह सर्वेक्षण एक महत्वपूर्ण प्रक्रिया है जिसमें अच्छे अंकों से जिला फतेहगढ़ साहिब को विजेता बनाया जा सकता है। इस अवसर पर जलापूर्ति एवं स्वच्छता विभाग के एसडीओ कुलवंत सिंह ने कहा कि सर्वेक्षण टीम की ओर से गांव में गीला और सूखा कचरा, नालियां और प्लास्टिक कचरे के प्रबंध संबंधी आकलन किया जाएगा। इस अवसर पर बीडीपीओ खेड़ा मोहिदर सिंह, एसडीओ जलापूर्ति एवं स्वच्छता विभाग रमनदीप सिंह, जूनियर अभियंता आकाशदीप सिंह, नवजोत सिंह, निर्मल कुमार, राकेश कुमार सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी