फतेहगढ†ा साहिब में ब्लैक फंगस से एक और मौत

जिले में ब्लैक फंगस से एक और महिला की मौत हो गई। इसके साथ ही जिले में ब्लैक फंगस से मरने वालों की संख्या अब तीन हो गई है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 18 Jun 2021 06:43 PM (IST) Updated:Fri, 18 Jun 2021 06:43 PM (IST)
फतेहगढ†ा साहिब में ब्लैक फंगस से एक और मौत
फतेहगढ†ा साहिब में ब्लैक फंगस से एक और मौत

संवाद सहयोगी, सरहिद : जिले में ब्लैक फंगस से एक और महिला की मौत हो गई। इसके साथ ही जिले में ब्लैक फंगस से मरने वालों की संख्या अब तीन हो गई है। इसके अलावा तीन नए केस पाजिटिव मिले, जिससे पीड़ितों की संख्या 16 हो गई है। ब्लैक फंगस से मौत की शिकार गांव बाग सिकंदर की महिला है। सिविल सर्जन डाक्टर महिदर सिंह ने बताया कि जिले में मौजूदा समय 13 पीड़ितों में से एक को उपचार के उपरांत छुट्टी दे दी गई है तथा 12 पीड़ित अभी भी विभिन्न अस्पतालों में उपचाराधीन हैं। जिनमें नौ पुरुष और तीन महिलाएं शामिल हैं। उन्होंने बताया कि पीड़ितों में पांच मरीज पीजीआइ चंडीगढ़ में, तीन मरीज सरकारी अस्पताल चंडीगढ़ में, एक मरीज फोर्टिस मोहाली में, एक मरीज पटियाला के निजी अस्पताल में, एक मरीज सीएमसी लुधियाना तथा एक मरीज जीएमसी में उपचार अधीन है। जिनकी हालत ठीक बताई जा रही है।

chat bot
आपका साथी