कल से शुरू होगा रोजा शरीफ का वार्षिक उर्स

रोजा शरीफ में 409वें वार्षिक उर्स का आगाज कल (सोमवार) से होगा। हजरत शेख अहमद फारूकी सरहिदी मुजद्द अलफसानी की पवित्र दरगाह पर यह तीन दिवसीय उर्स होगा।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 02 Oct 2021 11:17 PM (IST) Updated:Sat, 02 Oct 2021 11:17 PM (IST)
कल से शुरू होगा रोजा शरीफ का वार्षिक उर्स
कल से शुरू होगा रोजा शरीफ का वार्षिक उर्स

जागरण संवाददाता, फतेहगढ़ साहिब : रोजा शरीफ में 409वें वार्षिक उर्स का आगाज कल (सोमवार) से होगा। हजरत शेख अहमद फारूकी सरहिदी मुजद्द अलफसानी की पवित्र दरगाह पर यह तीन दिवसीय उर्स होगा। कोरोना की तीसरी संभावित लहर के मद्देनजर जारी पाबंदियों के चलते इस बार फिर पाकिस्तान, अफगानिस्तान, बांग्लादेश समेत अन्य देशों से श्रद्धालु नहीं आ सकेंगे। भारत के विभिन्न राज्यों से श्रद्धालु उर्स में शामिल होंगे। इसको लेकर प्रशासन व आयोजकों ने तैयारियां मुकम्मल कर ली हैं। खलीफा सैयद मोहम्मद सादिक रजा मुजद्दी ने कहा कि जो श्रद्धालु उर्स में अकीदत भेंट करने आएंगे, उनके लिए मुकम्मल प्रबंध किए हुए हैं। सैनिटाइजेशन के अलावा रहने के भी पुख्ता प्रबंध हैं। कोरोना की तीसरी संभावित लहर के मद्देनजर रोजा शरीफ में भीड़ नहीं होने दी जाएगी। उधर, उर्स को लेकर पुलिस प्रशासन ने भी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम कर लिए थे। सोमवार से रोजा शरीफ के बाहर चौबीस घंटे पुलिस बल तैनात रहेगा और चेकिग के बाद ही श्रद्धालु अंदर जा सकेंगे।

chat bot
आपका साथी