संत फरीद स्कूल का वार्षिक परिणाम रहा शानदार

सीबीएसई दसवीं के परिणाम में संत फरीद पब्लिक स्कूल का रिजल्ट शत प्रतिशत रहा।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 03 Aug 2021 06:31 PM (IST) Updated:Tue, 03 Aug 2021 06:31 PM (IST)
संत फरीद स्कूल का वार्षिक परिणाम रहा शानदार
संत फरीद स्कूल का वार्षिक परिणाम रहा शानदार

संवाद सहयोगी, मंडी गोबिदगढ़ : सीबीएसई दसवीं के परिणाम में संत फरीद पब्लिक स्कूल का रिजल्ट शत प्रतिशत रहा। स्कूल के प्रिसिपल वरिदरजीत सिंह ने बताया कि काशियरा जोशी ने 500 में 492 अंक हासिल कर पहला, तनवी ने 482 अंक लेकर दूसरा व नितिन शर्मा ने 479 अंक लेकर तीसरा स्थान हासिल किया है। जबकि शिखा सिंह ने 469 अंक, कोमल बिष्ट ने 468, गुरदेव सिंह ने 457, आलोक कुमार ने 453, पूजा जोशी ने 452, लवलीन कौर ने 452 व अश्वनी राज ने 451 अंक हासिल किए। स्कूल की चेयरपर्सन हरजिदर कौर व वाइस प्रिसिपल अमृता सिंह ने मेधावी विद्यार्थियों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

chat bot
आपका साथी