भक्तांबर महा पूजा के साथ माता चक्रेश्वरी देवी मंदिर में तीन दिवसीय महोत्सव शुरू

अत्तेवाली स्थित खंडेलवाल जैनियों की कुल देवी माता श्री चक्रेश्वरी देवी जैन मंदिर में वार्षिक महोत्सव आज से शुरू हो गया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 18 Oct 2021 07:54 PM (IST) Updated:Mon, 18 Oct 2021 07:54 PM (IST)
भक्तांबर महा पूजा के साथ माता चक्रेश्वरी  देवी मंदिर में तीन दिवसीय महोत्सव शुरू
भक्तांबर महा पूजा के साथ माता चक्रेश्वरी देवी मंदिर में तीन दिवसीय महोत्सव शुरू

संवाद सहयोगी, सरहिद : अत्तेवाली स्थित खंडेलवाल जैनियों की कुल देवी माता श्री चक्रेश्वरी देवी जैन मंदिर में वार्षिक महोत्सव आज से शुरू हो गया। तीन दिवसीय समारोह के पहले दिन बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने माता के मंदिर में माथा टेककर आशीर्वाद हासिल किया। समारोह का आरंभ आज सुबह आठ बजे से श्री आदिनाथ मंदिर में भक्तांबर महा पूजा के साथ हुआ। माता श्री चक्रेश्वरी देवी तीर्थ प्रबंधक कमेटी के सचिव नवीन कुमार जैन ने बताया कि प्रति वर्ष बड़ी संख्या में जैन परिवार माता के मंदिर में नतमस्तक होते रहे हैं और इस बार भी उत्तर भारत से श्रद्धालु यहां पहुंच रहे हैं। समारोह के पहले दिन माता श्री चक्रेश्वरी देवी महापूजन, माता जी की पालकी की शोभायात्रा एवं तत्पश्चात पाठ और भगवती जागरण भी करवाया गया। पिछले वर्ष कोरोना के चलते कोई भी समारोह नहीं हो पाया था। जिन श्रद्धालुओं ने रजिस्ट्रेशन करवाई थी वह भी टोकन सिस्टम के साथ माथा टेकने के आए थे। गौर हो कि माता चक्रेश्वरी देवी मंदिर सरहिद में जैनियों का एक बड़ा तीर्थ स्थल है। जहां जैन समुदाय के लोग बड़ी संख्या में पहुंचते है और बच्चों के मुंडन भी यहां करवाते हैं।

chat bot
आपका साथी