पेट्रो पदार्थो के दाम में बढ़ोतरी के खिलाफ किया प्रदर्शन

आए दिन बढ़ रहे पेट्रो पदार्थों के दाम और किसानों को डीएपी खाद न मिलने से जिला परिषद के पूर्व चेयरमैन बलजीत सिंह भुट्टा की अगुआई में गांव रुड़की में पुतला फूंक प्रदर्शन किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 23 Oct 2021 11:21 PM (IST) Updated:Sat, 23 Oct 2021 11:21 PM (IST)
पेट्रो पदार्थो के दाम में बढ़ोतरी के खिलाफ किया प्रदर्शन
पेट्रो पदार्थो के दाम में बढ़ोतरी के खिलाफ किया प्रदर्शन

संवाद सहयोगी, सरहिद : आए दिन बढ़ रहे पेट्रो पदार्थों के दाम और किसानों को डीएपी खाद न मिलने से जिला परिषद के पूर्व चेयरमैन बलजीत सिंह भुट्टा की अगुआई में गांव रुड़की में पुतला फूंक प्रदर्शन किया गया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि केंद्र और पंजाब सरकार के अधिक टैक्स के कारण पड़ोसी राज्यों के मुकाबले पंजाब में डीजल और पेट्रोल के रेट अधिक है। इसकी मार लोग झेल रहे हैं। कहा कि पंजाब सरकार इस टैक्स से खजाना भर रही है। उन्होंने केंद्र सरकार से मांग की कि डीएपी खाद की सप्लाई सहकारी सभाओं तक पहुंचाई जाए ताकि किसान अपनी गेहूं की बीजाई समय पर कर सकें। इस अवसर पर दविदर सिंह, दिलबाग सिंह, जसवंत सिंह, गुरमीत सिंह, गुरजीत सिंह, शमशेर सिंह, गुरदीप सिंह, जगरूप सिंह, गुरप्रीत सिंह, मनदीप सिंह, हरिदर सिंह, चमकौर सिंह, किरनदीप सिंह आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी