घायलों की मदद करने संबंधी किया जागरूक

माता गुजरी सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल फतेहगढ़ साहिब में सिविल अस्पताल 108 के एंबुलेंस के स्टाफ द्वारा जागरूकता कैंप लगाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 21 Oct 2021 05:40 PM (IST) Updated:Thu, 21 Oct 2021 05:40 PM (IST)
घायलों की मदद करने संबंधी किया जागरूक
घायलों की मदद करने संबंधी किया जागरूक

संवाद सहयोगी, सरहिद : माता गुजरी सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल फतेहगढ़ साहिब में सिविल अस्पताल 108 के एंबुलेंस के स्टाफ द्वारा जागरूकता कैंप लगाया गया। एफआरपी ट्रेनर जसविदर सिंह, जिला इंचार्ज रमन कौशल, पायलट मनप्रीत निझर ने विद्यार्थियों को हादसे में घायल हुए लोगों को 108 एंबुलेंस का प्रयोग, प्राथमिक सहायता और सड़क हादसे के घायल हुए लोगों की मदद करने बारे जानकारी दी। उन्होंने बताया कि यदि कहीं कोई हादसा होता है तो तुरंत 108 नंबर डायल कर एंबुलेंस को बुलाया जाए और एंबुलेंस आने तक घायल को प्राथमिक सहायता दी जाए। इस तरह करने से घायल को समय पर अस्पताल पहुंचा कर उसकी जान बचाई जा सकती है। इस अवसर पर प्रिसिपल रीटा रानी, स्कूल इंचार्ज अनीता शर्मा, ईएमटी धरमिदर सिंह, ईएमटी संजय सिंह, स्कूल स्टाफ और विद्यार्थी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी