अमलोह में डा. आंबेडकर की प्रतिमा स्थापित कर बस स्टैंड का नामकरण किया

जिले में विभिन्न जगहों पर डा. भीम राव आंबेडकर का 131वां जन्मदिवस मनाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 14 Apr 2021 06:51 PM (IST) Updated:Thu, 15 Apr 2021 09:13 AM (IST)
अमलोह में डा. आंबेडकर की प्रतिमा स्थापित कर बस स्टैंड का नामकरण किया
अमलोह में डा. आंबेडकर की प्रतिमा स्थापित कर बस स्टैंड का नामकरण किया

जागरण टीम, फतेहगढ़ साहिब :

जिले में विभिन्न जगहों पर डा. भीम राव आंबेडकर का 131वां जन्मदिवस मनाया गया। इस दौरान जहां उन्हें याद किया गया, वहीं उनके द्वारा लिखित भारतीय संविधान को पढ़कर उन पर अमल करने की बात भी कही गई। अमलोह में भारत रत्न की प्रतिमा स्थापित करने के साथ ही बस स्टैंड का नाम भी उन्हीं के नाम पर रखा गया। विधायक काका रणदीप सिंह व नगर कौंसिल मंडी गोबिदगढ़ के अध्यक्ष हरप्रीत सिंह प्रिस ने प्रतिमा का अनावरण किया।

सरहिद में डा. आंबेडकर वेलफेयर सोशल सोसायटी पंजाब द्वारा जन्मदिवस मनाया गया। जिसमें आल इंडिया इलाहाबाद बैंक यूनियन के डिप्टी महासचिव नरेश वैद मुख्य मेहमान के तौर पर शामिल हुए। उन्होंने कहा कि बाबा साहिब तमाम रुकावटों के बावजूद भी पढ़े। इसलिए सबको पढ़ लिखकर आगे आना चाहिए। इस अवसर पर एडवोकेट कंवलजीत मट्टू, रणजीत सिंह, सुखमीत सुक्खी, दर्शन सिंह, विनोद वैद, श्याम लाल, बिक्रम कुमार, मनीष सहोता, जेएस खन्ना आदि उपस्थित थे। इसी प्रकार आम आदमी पार्टी हलका बस्सी पठाना के नेता हरनेक सिंह दीवाना और निर्मलजीत सिंह दीवाना ने बाबा साहिब को याद किया। कहा कि दलित समाज को मुख्य धारा में लाने के लिए किया गया उनका संघर्ष हमेशा एक मिसाल बना रहेगा।

इस अवसर पर दलवीर सिंह, मनीकरन सिंह, सतिदरपाल सिंह, राज कुमार, कुलदीप सिंह, मुहम्मद हलीम, पुष्पिंदर बाजवा, गुरदीप सिंह, हरमनप्रीत सिंह आदि उपस्थित थे। इसी प्रकार जिला प्रबंधकीय परिसर में भी डा. भीम राव आंबेडकर को समर्पित एक समारोह करवाया गया। इस अवसर पर जिला कांग्रेस अध्यक्ष सुभाष सूद, एसडीएम फतेहगढ़ साहिब डा. संजीव कुमार, तहसीलदार गुरजिदर सिंह भी मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी