कविता गायन मुकाबले में अमनदीप अव्वल रही

भाषा विभाग की ओर से जिले में विभिन्न समारोह करवाकर पंजाबी माह मनाया जा रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 27 Oct 2021 04:28 PM (IST) Updated:Wed, 27 Oct 2021 04:28 PM (IST)
कविता गायन मुकाबले में अमनदीप अव्वल रही
कविता गायन मुकाबले में अमनदीप अव्वल रही

संवाद सहयोगी, फतेहगढ़ साहिब : भाषा विभाग की ओर से जिले में विभिन्न समारोह करवाकर पंजाबी माह मनाया जा रहा है। जिसके तहत माता गुजरी सीनियर सेकेंडरी स्कूल फतेहगढ़ साहिब में जिला स्तरीय पंजाबी और हिदी साहित्य सृजन और कविता गायन मुकाबले करवाए गए। जिला भाषा अफसर हरभजन कौर ने बताया कि इन मुकाबलों में विभिन्न स्कूलों के विद्यार्थियों ने भाग लिया। जिसमें कविता गायन मुकाबले में सरकारी कन्या सीनियर सेकेंडरी स्मार्ट स्कूल मंडी गोबिदगढ़ की अमनदीप कौर ने पहला स्थान, सरकारी कन्या सीनियर सेकेंडरी स्मार्ट स्कूल बस्सी पठाना की प्रियंका ने दूसरा और सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल कोटला बजवाड़ा के युवराज सिंह ने तीसरा स्थान हासिल किया।

पंजाबी लेख सृजन में सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल कोटला बजवाड़ा की हर्षप्रीत कौर ने पहला, सरकारी कन्या सीनियर सेकेंडरी स्मार्ट स्कूल बस्सी पठाना की अंजनी कुमारी ने दूसरा और माता गुजरी सीनियर सेकेंडरी स्कूल फतेहगढ़ साहिब की हरप्रीत कौर ने तीसरा स्थान पाया। इसी तरह पंजाबी कहानी सृजन मुकाबले में सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल कोजला बजवाड़ा की खुशी ने पहला, सरकारी कन्या सीनियर सेकेंडरी स्मार्ट स्कूल मंडी गोबिदगढ़ की अष्टमी धनेजा ने दूसरा और जीसस सेवियर्स स्कूल शमशेर नगर सरहिद के समरीत सिंह ने तीसरा स्थान हासिल किया। कविता रचना में सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल कोटला बजवाड़ा की पवनप्रीत कौर ने पहला और इसी स्कूल की किरनदीप कौर ने दूसरा, जीसस सेवियर्स स्कूल शमशेर नगर के एकनूर सिंह ने तीसरा स्थान पाया। मौके पर तेजपाल सिंह, अशोक कुमार और सुखजीत कौर ने जज की भूमिका निभाई। इस अवसर पर शरनजीत कौर, सतविदर सिंह, करनैल सिंह आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी