आप पार्षदों ने कौंसिल दफ्तर के आगे दिया धरना

आम आदमी पार्टी की तीन महिला पार्षदों द्वारा नगर कौंसिल सरहिद-फतेहगढ़ साहिब दफ्तर के आगे रोष धरना दिया गया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 20 Apr 2021 04:50 PM (IST) Updated:Tue, 20 Apr 2021 05:06 PM (IST)
आप पार्षदों ने कौंसिल दफ्तर के आगे दिया धरना
आप पार्षदों ने कौंसिल दफ्तर के आगे दिया धरना

संवाद सहयोगी, सरहिद : आम आदमी पार्टी की तीन महिला पार्षदों द्वारा नगर कौंसिल सरहिद-फतेहगढ़ साहिब दफ्तर के आगे रोष धरना दिया गया। इस दौरान सरकार के खिलाफ नारेबाजी भी की गई। इसके बाद नगर कौंसिल के प्रधान अशोक सूद को डिप्टी कमिश्नर फतेहगढ़ साहिब के नाम एक मांग पत्र भी दिया गया।

पार्षद आशा रानी, दविदर कौर और हरविदर कौर सोढ़ी ने कहा कि कांग्रेस सरकार होने के कारण आम आदमी पार्टी के विजेता तीन पार्षदों के वार्डों (वार्ड नंबर 3, 9 व 13) में पक्षपात का रवैया अपनाते हुए सफाई का काम रुकवा दिया गया है। कूड़ा उठाने वाले आटो इन वार्डों में नहीं जाते और जो विकास कार्य चल रहे थे, वह भी बंद करवा दिए गए हैं। इलाके में गंदगी के ढेर लगे हुए हैं। सफाई व्यवस्था ठीक नहीं होने से बीमारी फैलने का खतरा है। उन्होंने कहा कि पहले भी कौंसिल दफ्तर के सामने धरना दिया गया था और अपनी मांगों संबंधी अधिकारियों को बताया गया था, लेकिन अभी तक कोई सुनवाई नहीं हुई। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि कौंसिल अधिकारियों ने उनकी समस्याओं का हल नहीं किया तो वह वार्ड वासियों को साथ लेकर संघर्ष करेंगे। जिसकी जिम्मेवारी नगर कौंसिल, जिला प्रशासन और सरकार की होगी। इस अवसर पर रमेश कुमार सोनू, प्रदीप मल्होत्रा, अमरिदर सिंह आदि उपस्थित थे। पूरे शहर में बिना पक्षपात से सफाई का काम करवाया जा रहा है। विकास कार्य भी चल रहे हैं और कूड़ा उठाने वाले आटो भी सभी वार्डों में जा रहे हैं। कौंसिल द्वारा किसी भी पार्षद के साथ भेदभाव नहीं किया जाता।

विमल कुमार, सेनेटरी इंस्पेक्टर, नगर कौंसिल

chat bot
आपका साथी