अकाली दल संयुक्त एक जून को करेगा न्याय की अरदास : बीर देवेंद्र

अकाली दल संयुक्त के सीनियर नेता व पंजाब विधानसभा के पूर्व डिप्टी स्पीकर बीर देवेंद्र सिंह ने कहा है कि पंजाब सरकार द्वारा बेअदबी मामले की जांच के लिए गठित की सिट और अदालत से उन्हें इंसाफ की कोई उम्मीद नहीं है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 25 May 2021 09:04 PM (IST) Updated:Tue, 25 May 2021 09:04 PM (IST)
अकाली दल संयुक्त एक जून को करेगा न्याय की अरदास : बीर देवेंद्र
अकाली दल संयुक्त एक जून को करेगा न्याय की अरदास : बीर देवेंद्र

संवाद सहयोगी, फतेहगढ़ साहिब : अकाली दल संयुक्त के सीनियर नेता व पंजाब विधानसभा के पूर्व डिप्टी स्पीकर बीर देवेंद्र सिंह ने कहा है कि पंजाब सरकार द्वारा बेअदबी मामले की जांच के लिए गठित की सिट और अदालत से उन्हें इंसाफ की कोई उम्मीद नहीं है। इसलिए पार्टी एक जून को बुर्ज जवाहर सिंह वाला में न्याय के लिए अरदास करेगी। वह मंगलवार को फतेहगढ़ साहिब में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। जिला अध्यक्ष लखबीर सिंह थाबला ने कहा कि पार्टी ने संयुक्त मोर्चे द्वारा 26 मई को घरों और वाहनों पर काले झंडे लगाकर काला दिवस मनाने का जो फैसला लिया है वह उसका समर्थन करते है। इस अवसर पर गुरमीत सिंह धालीवाल, राजेश सिगला, स्वर्ण सिंह, भगत सिंह, जगदीश सिंह आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी