सुपर एसएमएस वाली कंबाइनों से धान की कटाई वाले खेतों की चेकिग की

कृषि विभाग के अधिकारियों ने पंजाब सरकार के आदेशों और जिला प्रशासन के निर्देशानुसार सुपर एसएमएस वाली कंबाइनों से धान की कटाई करने संबंधी चेकिग की।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 02 Nov 2020 01:27 PM (IST) Updated:Mon, 02 Nov 2020 01:27 PM (IST)
सुपर एसएमएस वाली कंबाइनों से धान की कटाई वाले खेतों की चेकिग की
सुपर एसएमएस वाली कंबाइनों से धान की कटाई वाले खेतों की चेकिग की

संवाद सहयोगी, फतेहगढ़ साहिब : कृषि विभाग के अधिकारियों ने पंजाब सरकार के आदेशों और जिला प्रशासन के निर्देशानुसार सुपर एसएमएस वाली कंबाइनों से धान की कटाई करने संबंधी चेकिग की। मुख्य कृषि अफसर डा. सुरजीत सिंह वालिया ने बताया कि विभाग किसानों को पराली को आग न लगाने और पराली को खेतों में ही मिलाने के लिए लगातार जागरूक कर रहा है। विभाग की टीम के कृषि विकास अफसर दमन झांजी, जूनियर टेक्नीशियन दविदर सिंह ने गांव कोटला बडला, रिया, अजनेर, भामियां, मोहन माजरा, रावणां और अमराला में चल रही कंबाइनों की चेकिग की।

इस मौके मेवा सिंह ने बताया कि जिले में सुपर एसएमएस सब्सिडी लेने के लिए 162 प्राप्त हुए थे, जिन पर विभाग द्वारा सब्सिडी दी जाएगी। कृषि विकास अफसर दमन झांजी ने बताया कि पराली को खेत में ही मिलाने से जमीन की उपजाऊ शक्ति बढ़ती है और खाद्य का भी कम प्रयोग करना पड़ता है। उन्होंने सरकार द्वारा सब्सिडी पर दी जा रही खेती मशीनरी बारे भी जानकारी दी।

chat bot
आपका साथी