आम आदमी पार्टी ने बिजली के बिल फूंककर किया प्रदर्शन

आम आदमी पार्टी ने पंजाब में बिजली के बढ़े रेटों खिलाफ रोष जाहिर करते हुए बिजली बिलों को भी फूंका।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 10 Apr 2021 11:48 PM (IST) Updated:Sat, 10 Apr 2021 11:48 PM (IST)
आम आदमी पार्टी ने बिजली के बिल फूंककर  किया प्रदर्शन
आम आदमी पार्टी ने बिजली के बिल फूंककर किया प्रदर्शन

संवाद सहयोगी, फतेहगढ़ साहिब : आम आदमी पार्टी ने पंजाब में बिजली के बढ़े रेटों खिलाफ रोष जाहिर करते हुए बिजली बिलों को भी फूंका। आप के जिला कार्यकारी अध्यक्ष ओंकार चौहान ने कहा कि पंजाब में कैप्टन अमरिदर सिंह ने सत्ता में आने से पहले बिजली दरों में कटौती कर लोगों को राहत देने की बात कही थी पर चार वर्ष से अधिक का शासनकाल बीत जाने उपरांत भी बिजली की दरों में कमी तो नही हुई उल्टे बढ़ोतरी जरूर होती रही। जिससे हालात यह हो गए है कि सभी को बिलों को चुकाना कठिन हो चुका है। उन्होंने कहा कि जब दिल्ली में आप की सरकार लोगों को तय यूनिटों तक निश्शुल्क बिजली तथा उससे अधिक बिजली खप्त करने वालों को भी पंजाब से आधे दामों पर बिजली दे रही है, तो पंजाब में यह क्यों संभव नहीं। उन्होंने कहा कि अब तो बिजली के रेटों को लेकर शिरोमणि अकाली दल भी शोर मचाने लगा है जबकि यह रेट उन्हीं की ही तो देन है। कहा कि उनके वर्कर घर घर जा लोगों को बिजली के बढ़े रेटों खिलाफ जागरूक करने के लिए मुहिम शुरू करने जा रहे है। इस अवसर पर सीनियर नेता एनएस टिवाणा, लखबीर सिंह राय, लखवीर सिंह राय आदि उपस्थित थे।

----------

आप ने की आंदोलन की शुरुआत

पंजाब में मंहगी बिजली को लेकर आंदोलन कर रही आम आदमी पार्टी की ओर से शनिवार को राजपुरा में बिजली के बिल जलाकर इस बिजली आंदोलन की शुरुआत की। आम आदमी पार्टी पंजाब कोषाध्यक्ष नीना मित्तल व उनकी समूची टीम ने इस आंदोलन को सफल करने के लिए 150 से ज्यादा वालंटियरों व नेताओं की कमेटी का गठन किया गया है। इस कमेटी के गठन का मुख्य उद्देश्य लोगों को बिजली आंदोलन के साथ जोड़ना है। उन्होंने कहा कि पार्टी महंगी बिजली के मुद्दे को घर-घर तक पहुंचाएगी, जिसके लिए हर गांव व हर मोहल्ले में जन सभाएं की जाएंगी।

chat bot
आपका साथी