विश्व यूनिवर्सिटी में इम्युनिटी की महत्ता पर वेबिनार

श्री गुरु ग्रंथ साहिब विश्व यूनिवर्सिटी के फिजियोथेरेपी विभाग द्वारा कोरोना संबंधी इम्युनिटी की महत्ता विषय पर वेबिनार करवाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 19 May 2021 06:58 PM (IST) Updated:Wed, 19 May 2021 06:58 PM (IST)
विश्व यूनिवर्सिटी में इम्युनिटी की महत्ता पर वेबिनार
विश्व यूनिवर्सिटी में इम्युनिटी की महत्ता पर वेबिनार

संवाद सहयोगी, फतेहगढ़ साहिब : श्री गुरु ग्रंथ साहिब विश्व यूनिवर्सिटी के फिजियोथेरेपी विभाग द्वारा कोरोना संबंधी इम्युनिटी की महत्ता विषय पर वेबिनार करवाया गया। यह वेबिनार श्री गुरु तेग बहादुर जी के 400वें प्रकाश पर्व को समर्पित वेबिनारों की कड़ी के तहत था। यूनिवर्सिटी वाइस चांसलर डा. प्रितपाल सिंह ने विभाग की वेबिनार को करवाने के लिए प्रशंसा की और कहा कि इस विषय के बारे जानकारी साझा करना समय की जरूरत है। उन्होंने महामारी के दौरान इम्युनिटी के बारे में अपने विचार रखे। डीन अकादमिक मामले डा. एसएस बिलिग ने मुख्य मेहमान के तौर पर शिरकत की। सुनीता मल्होत्रा इस वेबिनार की मुख्य वक्ता थी। उन्होंने कोरोना से बचने, लड़ने और इम्युनिटी बढ़ाने के लिए खुराक और पोषण की भूमिका के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि सबको अपनी रोजमर्रा की जिदगी में अच्छा खाना-पीना चाहिए जैसे कि फल, बाजरा, हरी सब्जी और पीयूएफए आदि जोकि शरीर की इम्युनिटी केा बढ़ाने के लिए जरूरी है। इस अवसर पर डा. तेजबीर सिंह, डा. सुप्रीत बिद्रा, डा. पंकजप्रीत सिंह आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी