अनाज मंडी सरहिद में खरीद प्रबंधों का लिया जायजा

फतेहगढ़ साहिब हलका विधायक कुलजीत सिंह नागरा ने अनाज मंडी सरहिद में धान के खरीद प्रबंधों का जायजा लिया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 01 Oct 2020 12:04 AM (IST) Updated:Thu, 01 Oct 2020 05:03 AM (IST)
अनाज मंडी सरहिद में खरीद प्रबंधों का लिया जायजा
अनाज मंडी सरहिद में खरीद प्रबंधों का लिया जायजा

संवाद सहयोगी, फतेहगढ़ साहिब : हलका विधायक कुलजीत सिंह नागरा ने अनाज मंडी सरहिद में धान के खरीद प्रबंधों का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि मिशन फतेह के तहत पंजाब सरकार द्वारा कोरोना के खात्मे के लिए लगातार काम किया जा रहा है, वहीं किसान भी पराली को आग न लगाकर इस मिशन की कामयाबी और लोगों की सेहत संभाल में योगदान करें। पराली को आग लगाने से जहां ज्यादा धुआं होने के कारण कोरोना के साथ-साथ सांस संबंधी बीमारियों में बढ़ोतरी हो सकती है, वहीं कोरोना संबंधी स्थिति भी गंभीर हो सकती है।

विधायक नागरा ने कहा कि पंजाब सरकार ने धान की खरीद संबंधी पुख्ता प्रबंध किए हैं और किसानों को पंजाब सरकार के स्तर पर किसी किस्म की परेशानी नहीं आने दी जाएगी। उन्होंने कहा कि मंडियों में कोरोना से बचाव संबंधी सभी सावधानियों का पालन किया जा रहा है। वहीं, किसानों को अपील करते कहा कि वह भी अपनी फसल पूरी तरह सुखाकर लाएं, ताकि उन्हें किसी किस्म की परेशानी का सामना न करना पड़े। इस अवसर पर चेयरमैन गुलशन राय बॉबी, आढ़ती एसोसिएशन के जिला प्रधान साधू राम भट्टमाजरा, सुभाष सूद, जितेंद्र कुमार बब्बू, आढ़ती राजवीर सिंह राजा, सुशील बित्थर, प्रदीप नंदा, सुशांत भारद्वाज आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी