शराब ठेकों में पार्टनरशिप के नाम पर 65 लाख की धोखाधड़ी

शराब ठेकों में पार्टनरशिप को लेकर 65 लाख रुपये की धोखाधड़ी के आरोप में केस दर्ज किया है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 18 Jul 2021 01:09 AM (IST) Updated:Sun, 18 Jul 2021 01:09 AM (IST)
शराब ठेकों में पार्टनरशिप के नाम पर 65 लाख की धोखाधड़ी
शराब ठेकों में पार्टनरशिप के नाम पर 65 लाख की धोखाधड़ी

संवाद सहयोगी, सरहिद : शराब ठेकों में पार्टनरशिप को लेकर 65 लाख रुपये की धोखाधड़ी के आरोप में हरबंस सिंह निवासी नैस्ट साफटू रोड सोलन (हिमाचल प्रदेश) और चेयरमैन गुरुटीशेयरिग लद्दाखी निवासी रानीपूल ईस्ट सिक्किम के खिलाफ मामला दर्ज किया है। शिकायतकर्ता जसवंत सिंह निवासी बस्सी रोड सरहिद के अनुसार मई-जून 2018 में उसके दोस्त निर्मल सिंह निवासी गांव मारवा ने उसे हरबंस सिंह से मिलाया था। ठेकों में पार्टनरशिप को लेकर 18 जून, 2018 को तीन लाख रुपये बैंक के माध्यम से ट्रांसफर किए गए। तीन लाख लेने के बाद हरबंस सिंह ने बताया कि उनकी कमला प्रशाद जायसवाल के साथ पार्टनरशिप डीड बन गई है जोकि मायेल एंड फ्रासेर प्राइवेट लिमिटड और गोल्डन ब्रेवजर्स के नाम अधीन जल्द ही शराब का कारोबार शुरू करने जा रहे है। इसके बाद उन्हें मायेल एंड फ्रासेर प्राइवेट लिमिटड के खाते में दस लाख रुपए 30 जुलाई, 2018 को जमा करवाए गए। 30 जुलाई को तीन लाख, 31 अगस्त को 15 लाख रुपये ट्रांसफर किए गए। 4 अगस्त 2018 को फिर नौ लाख रुपये मांगे गए। उन्होंने अपने बेटे गुरप्रीत सिंह के खाते से यह रकम ट्रांसफर की। कुल 65 लाख रुपये दिए गए। इसके बाद शराब का कारोबार शुरू नहीं किया गया तो उन्होंने अपनी रकम वापस मांगी। रकम वापस मांगने पर हरबंस सिंह ने तीस-तीस लाख रुपये के दो चेक उसे दिए। चेक बैंक में लगाने पर बाउंस हो गए। इसके बाद आरोपित रकम देने से आनाकानी करने लगे तो पुलिस से शिकायत की गई।

chat bot
आपका साथी