कैंप में 501 जररूतमंदों ने ली चिकित्सक सहायता

युवा खत्री सभा मंडी गोबिदगढ़ द्वारा निश्शुल्क मेडिकल कैंप प्रधान रितेश जंड की अध्यक्षता में सरकारी कन्या सीनियर सेकेंडरी स्कूल में लगाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 02 Aug 2021 05:30 PM (IST) Updated:Mon, 02 Aug 2021 05:30 PM (IST)
कैंप में 501 जररूतमंदों ने ली चिकित्सक सहायता
कैंप में 501 जररूतमंदों ने ली चिकित्सक सहायता

संवाद सहयोगी, मंडी गोबिदगढ़ : युवा खत्री सभा मंडी गोबिदगढ़ द्वारा निश्शुल्क मेडिकल कैंप प्रधान रितेश जंड की अध्यक्षता में सरकारी कन्या सीनियर सेकेंडरी स्कूल में लगाया गया। कैंप में विशेषज्ञ डा. साईदीप ढंड, डा. नेहा ढंड, एक्युप्रेशर स्पेशिलिष्ट राकेश सिंघी सरहिद, महेश संदल की टीम द्वारा ब्लड शूगर व गुरप्रीत घई द्वारा ब्लड प्रेशर चेक किया गया। कैंप में 501 मरीजों को जांच कर उन्हें निशुल्क दवाइयां और चश्मे दिए गए। इस कैंप में मुख्यातिथि उद्योगपति राकेश सिघी और थाना मुखी पी/डी एसपी रुपिदर बाजवा जी ने ज्योति प्रज्वलित करके कैंप की शुरुआत करवाई।

इस अवसर पर अंकुर कौशल, राजीव सोफत, प्रदीप भारती, डा. अमित संदल, ऋषि घई, सुनित चोपड़ा, मुकेश चोपड़ा, अवतार बेदी, अमित अरोड़ा, रविदर भाटिया, जीएस राय, दविदर काहड़ा, हेमंत बता, अश्वनी भांबरी, भूपिदर कपूर, अश्वनी गुलाटी, बलदेव हसीजा, आत्माराम बस्सी, यज्ञ दत्त वधवा, अशोक मल्होत्रा, राम विलास धींगड़ा, राकेश गुप्ता, रविदर सिंह पदम, स्लामदीन, आजाद, कमलदीप बांसल, शिवम बांसल, शौर्य दीवान, रजिदर भाटिया, नरिदर घई, रजिदर भाटिया, मोती लाल सेतिया, बंटी भाटिया, सुभाष बसी, आजाद कौशल, कुलदीप सिंह, रोहित बांसल, तेजपाल घई, जसबीर सिंह आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी