जिले में डाक्टरों के 50 पद, 16 चला रहे हैं काम

लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया करवाने के आए दिन बड़े-बड़े दावे किए जाते है लेकिन असलियत इससे कोसो दूर है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 29 Nov 2020 05:45 PM (IST) Updated:Sun, 29 Nov 2020 11:08 PM (IST)
जिले में डाक्टरों के 50 पद, 16 चला रहे हैं काम
जिले में डाक्टरों के 50 पद, 16 चला रहे हैं काम

दीपक सूद, सरहिद

पंजाब सरकार की ओर से लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया करवाने के आए दिन बड़े-बड़े दावे किए जाते है, लेकिन असलियत इससे कोसो दूर है। अगर यह कहें कि जिले में कोई डाक्टर नहीं आना चाहता तो झूठ नहीं होगा। पिछले समय में जिला अस्पताल से ही कई डाक्टर नौकरी छोड़ कर चले गए हैं। उधर, जिला फतेहगढ़ साहिब का हेडक्वार्टर पर सिविल अस्पताल फतेहगढ़ साहिब समेत प्राथमिक सेहत केंद्र, कम्युनिटी हेल्थ व डिस्पेंसरियां डाक्टरों की कमी से जूझ रही है। सेहत विभाग से प्राप्त जानकारी अनुसार जिले में एक मुख्य अस्पताल, सब डिवीजन अस्पताल मंडी गोबिदगढ़, चार कम्युनिटी हेल्थ सेंटर (सीएचसी) बस्सी पठाना, खमाणों, खेड़ा और अमलोह, दो प्राइमरी हेल्थ सेंटर (पीएचसी) चनारथल कलां और नंदपुर कलौड़, मिन्नी पीएचसी संघोल तथा सरहिद बाड़ा, नसराली, सरहिद, स्कूल हेल्थ क्लीनिक और पुलिस लाइन में डिस्पेंसरियां है। इनमें डाक्टरों की अधिकतर पोस्टें खाली पड़ी है।

-------

यह है जिले की वर्तमान स्थिति

जिले में सरकारी डाक्टरों के 50 पद है जिनमें से केवल 16 डाक्टरों के पद भरे हैं, जबकि 34 पद खाली है। पूरे जिले भर में 16 डाक्टर ही मरीजों की देखभाल कर रहे है। सिविल अस्पताल फतेहगढ़ साहिब में स्किन, गायनी, मेडिकल अफसर जनरल, सब डिवीजन अस्पताल मंडी गोबिदगढ़ में मेडिकल स्पेशलिस्ट, गायनी, रेडियोलोजी, मेडिकल अफसर जनरल, पाइडाइट्रिक और पेथोलोजिस्ट, सीएचसी बस्सी पठाना में सर्जरी, पाइडाइट्रिक के पद खाली है।

--------

गर्भवती महिलाओं को होती है परेशानी

जिला अस्पताल फतेहगढ़ साहिब के अलावा खमाणों और अमलोह में गायनी डाक्टर का पद लंबे समय से खाली है। केवल मंडी गोबिदगढ़ और बस्सी पठाना में गायनी डाक्टर है। इस कारण सिविल अस्पताल फतेहगढ़ साहिब से अधिकतर केसों में डिलीवरी दौरान गर्भवती महिलाओं को यहां से रेफर कर दिया जाता है।

--------

जल्द ही खाली पदों को भरा जाएगा : सिविल सर्जन

इस संबंध में सिविल सर्जन डा. सुरिदर सिंह से बात करने पर उन्होंने माना कि जिले में डाक्टरों की कमी है। उन्होंने कहा कि इसके बारे में विभाग को कई बार लिखा जा चुका है। जल्द ही खाली पड़े पदों को भर लिया जाएगा।

--------

जिला अस्पताल फतेहगढ़ साहिब

कुल पद : 21

भरे : 11

खाली : 10

------

सब डिवीजन अस्पताल मंडी गोबिदगढ़

कुल पद : 12

भरे : 03

खाली : 09

सीएचसी बस्सी पठाना

कुल पद : 03

भरे पद: 02

खाली : 01

सीएचसी खमाणों

कुल पद : 02

भरे पद : 00

खाली : 02

सीएचसी खेड़ा

कुल पद : 01

भरे पद : 00

खाली पोस्ट : 01

सीएचसी अमलोह

कुल पद : 03

भरे गए : 00

खाली : 03

पीएसची चनारथल कलां और नंदपुर कलौड़

कुल पद: 02

भरे पद : 00

खाली : 02

मिन्नी पीएचसी संघोल

कुल पद : 01

भरे : 00

खाली : 01

सिविल डिस्पेंसरी बाड़ा, सरहिद, नसराली, स्कूल हेल्थ क्लीनिक और पुलिस लाइन

कुल पद : 05

भरे पद : 00

खाली: 05

chat bot
आपका साथी