जिले में लगे रोजगार मेलों में 4180 नौजवानों को मिला रोजगार

मेला रोजगार मेले के तहत कोर्डिया कालेज संघोल में रोजगार मेला लगाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 17 Sep 2021 06:04 PM (IST) Updated:Fri, 17 Sep 2021 06:04 PM (IST)
जिले में लगे रोजगार मेलों में 4180  नौजवानों को मिला रोजगार
जिले में लगे रोजगार मेलों में 4180 नौजवानों को मिला रोजगार

संवाद सूत्र, खमाणों : मेला रोजगार मेले के तहत कोर्डिया कालेज संघोल में रोजगार मेला लगाया गया। इस मौके पहुंचे हलका विधायक गुरप्रीत सिंह जीपी ने कहा कि इन रोजगार मेलों का उद्देश्य नौजवानों को विभिन्न क्षेत्रों में रोजगार मुहैया करवाकर अपने पैरों पर खड़ा करना है। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार नौजवानों की बेहतरी के लिए लगातार प्रयास कर रही है। इस मौके उन्होंने रोजगार हासिल करने वाले नौजवानों को नियुक्ति पत्र बांटे और रोजगार प्राप्त करने पहुंचे नौजवानों व कंपनी अधिकारियों से बातचीत की।

डिप्टी कमिश्नर सुरभि मलिक ने बताया कि जिले में चार रोजगार मेलों में हलका बस्सी पठाना समेत 4180 नौजवानों का रोजगार के लिए चयन किया गया। देश भगत यूनिवर्सिटी मंडी गोबिदगढ़ में लगाए मेले दौरान 718, पीआइएमटी मंडी गोबिदगढ़ में 1233, माता गुजी कालेज में 1329 और कोर्डिया कालेज संघोल में लगाए मेले के दौरान 900 नौजवानों का रोजगार के लिए चयन किया गया। उन्होंने बताया कि मेले में प्राइवेट क्षेत्र की विभिन्न कंपनियां शामिल हुई। जिनमें 12वीं, ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट नौजवानों की भर्ती की गई। इसके अलावा इन मेलों में स्व-रोजगार शुरू करने के लिए पंजाब सरकार और केंद्र सरकार की स्कीमों बारे जानकारी दी गई। इस अवसर पर एसएसपी संदीप गोयल, एडीसी राजेश धीमान, एसडीएम खमाणों दीपजोत कौर आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी