कृषि मशीनरी हादसों के पीड़ितों को बांटे 4.60 लाख रुपये

कृषि मशीनरी हादसों का शिकार पीड़ितों को चार लाख 60 हजार रुपये मुआवजा राशि के चेक बांटे गए।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 24 Jul 2021 05:29 PM (IST) Updated:Sat, 24 Jul 2021 05:29 PM (IST)
कृषि मशीनरी हादसों के पीड़ितों को बांटे 4.60 लाख रुपये
कृषि मशीनरी हादसों के पीड़ितों को बांटे 4.60 लाख रुपये

जागरण संवाददाता, फतेहगढ़ साहिब : कृषि मशीनरी हादसों का शिकार पीड़ितों को चार लाख 60 हजार रुपये मुआवजा राशि के चेक बांटे गए। पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष एवं विधायक कुलजीत सिंह नागरा की पत्नी मनदीप कौर नागरा ने मार्केट कमेटी कार्यालय में चेक बांटे। निर्मल सिंह निवासी बलाड़ी खुर्द को चारा मशीन में दो उंगलियां काटे जाने पर बीस हजार रुपये, जसविदर सिंह निवासी बुआ खेड़ी को चार उंगलियां व एक अंगूठा काटे जाने पर चालीस हजार रुपये, सुखविदर सिंह की करंट लगने से मौत के बाद उनकी वारिस कुलजीत कौर को दो लाख रुपये, धरमिदर सिंह निवासी बाग सिकंदर की करंट से मौत होने पर वारिस नरिदरजीत को दो लाख रुपये की सहायता राशि के चेक दिए गए। इस अवसर पर मार्केट कमेटी चेयरमैन गुलशन राय बौबी, सचिव गगनदीप सिंह, मार्केट कमेटी चनार्थल चेयरमैन बलजिदर सिंह अतापुर, उप चेयरमैन बलविदर सिंह मानी, भूपिदर सिंह बधौछी, नगर कौंसिल सरहिद के वरिष्ठ उपाध्यक्ष गुरप्रीत सिंह लाली, ब्लाक अध्यक्ष गुरमुख सिंह पंडराली, मीडिया प्रभारी परमवीर सिंह टिवाणा, आढ़ती एसोसिएशन अध्यक्ष राजवीर सिंह राजा, सरपंच दविदर सिंह जल्ला, इंद्रजीत सिंह खरे, गुरजीत सिंह, रविदर बासी भी मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी