प्लेसमेंट कैंप में 26 विद्यार्थी शार्टलिस्ट

जिला रोजगार और कारोबार ब्यूरो द्वारा पंजाब सरकार के घर-घर रोजगार मिशन के तहत जिला रोजगार और कारोबार ब्यूरो फतेहगढ़ साहिब में प्लेसमेंट कैंप लगाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 02 Aug 2021 05:34 PM (IST) Updated:Mon, 02 Aug 2021 05:34 PM (IST)
प्लेसमेंट कैंप में 26 विद्यार्थी शार्टलिस्ट
प्लेसमेंट कैंप में 26 विद्यार्थी शार्टलिस्ट

संवाद सहयोगी, फतेहगढ़ साहिब : जिला रोजगार और कारोबार ब्यूरो द्वारा पंजाब सरकार के घर-घर रोजगार मिशन के तहत जिला रोजगार और कारोबार ब्यूरो फतेहगढ़ साहिब में प्लेसमेंट कैंप लगाया गया। जिसमें पुखराज कंपनी ने शिरकत की। जानकारी देते हुए जिला रोजगार जेनरेशन और ट्रेनिग अफसर रुपिदर कौर ने बताया कि कंपनी के अधिकारियों द्वारा विद्यार्थियों की इंटरव्यू ली गई। जिसमें 39 विद्यार्थी शामिल हुए और 26 विद्यार्थियों को शार्टलिस्ट किया गया। उन्होंने कहा कि जिला रोजगार दफ्तर द्वारा समय-समय पर ऐसे प्लेसमेंट कैंपों का आयोजन किया जाता है। इसलिए इच्छुक उम्मीदवारों को इन प्लेसमेंट कैंपों का लाभ लेने के लिए अपना नाम रजिस्टर करवाना चाहिए।

chat bot
आपका साथी