कैंप में 255 लोगों ने लगवाई वैक्सीन

वेलफेयर क्लब तथा ग्राम पंचायत द्वारा कोरोना वैक्सीनेशन कैंप लगाया गया जिसमें 255 व्यक्तियों ने वैक्सीन लगवाई।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 30 Jul 2021 06:10 AM (IST) Updated:Fri, 30 Jul 2021 06:10 AM (IST)
कैंप में 255 लोगों ने लगवाई वैक्सीन
कैंप में 255 लोगों ने लगवाई वैक्सीन

संवाद सूत्र, खमाणों : गांव फरौर में बलदेव स्पो‌र्ट्स और वेलफेयर क्लब तथा ग्राम पंचायत द्वारा कोरोना वैक्सीनेशन कैंप लगाया गया, जिसमें 255 व्यक्तियों ने वैक्सीन लगवाई। बलदेव स्पो‌र्ट्स क्लब के सरपरस्त नायब सिंह ने बताया कि यह कैंप पंजाब सरकार की हिदायतों के अनुसार सेहत विभाग के सहयोग से लगाया गया ताकि गांव वासियों को कोरोना से बचाया जा सके। इस अवसर पर एसएमओ डा. नरेश चौहान, क्लब प्रधान जसलीन कौर, शिवचरन सिंह, रमनदीप सिंह, सुनीता रानी, चमन लाल, बलविदर सिंह, जसपाल सिंह, हरी चंद, गुरदीप सिंह, मेजर सिंह, मनदीप सिंह, सुखदेव सिंह, परमिदर कौर आदि उपस्थित थे। कोरोना से एक की मौत, एक सक्रमित

जिले में पिछले 24 घंटे में कोरोना से एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि एक नया केस सामने आया। सिविल सर्जन डा. महिदर सिंह ने बताया कि मौत के नए मामले से जिले में मृतकों की संख्या 288 हो गई है। उन्होंने बताया कि संक्रमितों का आंकड़ा 8,785 तक पहुंच गया है। इनमें से 8,489 लोगों ने कोरोना को मात भी दी है। अब एक्टिव केसों की संख्या आठ रह गई है। अब तक 2,51,964 लोगों के सैंपल लिए जा चुके हैं, जिनमें से 2,42,582 लोगों के सैंपल नेगेटिव आ चुके हैं। इनमें से 597 लोगों की रिपोर्ट आनी अभी बाकी है। फ्री चिकित्सा कैंप आज

इधर, सरहिद में आंखों, बच्चों और दिल के रोगों का निशुल्क चेकअप कैंप 30 जुलाई को सुबह नौ बजे से दोपहर बजे तक सांईं कृपा आंखों और बच्चों का अस्पताल बस्सी रोड ज्योति स्वरूप चौंक में लगाया जाएगा। जानकारी देते हुए डा. नेहा चावला ढंड ने बताया कि कैंप में अस्पताल द्वारा आने वाले मरीजों को दवाइयां और ऐनक निशुल्क दी जाएगी।

chat bot
आपका साथी