25 लाख की लाटरी और बीएमडब्ल्यू का झांसा देकर 23.50 लाख ठगे

कुलजीत सिंह को 25 लाख की लाटरी व बीएमडब्ल्यू कार निकलने का झांसा देकर 23 लाख 50 हजार 900 रुपये ठगे लिए।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 27 Jun 2021 03:00 AM (IST) Updated:Sun, 27 Jun 2021 03:00 AM (IST)
25 लाख की लाटरी और बीएमडब्ल्यू का झांसा देकर 23.50 लाख ठगे
25 लाख की लाटरी और बीएमडब्ल्यू का झांसा देकर 23.50 लाख ठगे

संवाद सहयोगी, सरहिद: सरहिद शहर के दलीची मोहल्ला निवासी कुलजीत सिंह को 25 लाख की लाटरी व बीएमडब्ल्यू कार निकलने का झांसा देकर 23 लाख 50 हजार 900 रुपये ठगे लिए। पुलिस ने सुधीर बहुहिया निवासी ग्यासपुरा जिला लुधियाना, रामा कुमार मिश्रा निवासी जीटी रोड डीवीसी खाल चांपधनी हुगली, पश्चिम बंगाल, प्रेम राज निवासी नीमछाव बहारावन पटना (बिहार), अशोक कुमार निवासी गांव बरीटोला पोस्ट आफिस मनजाहगढ़, रोहित कुमार निवासी पार्क पटना बिहार, छोटू लाल निवासी छत्रा झारखंड, शौकत हवारी निवासी हुसैनाबाद पौड़ी गड़वाल उत्तराखंड, शिवम शर्मा निवासी कौताली करनाल हरियाणा, गोरख देवी निवासी पटना (बिहार), विकास शर्मा निवासी सारन, मानक मांजी व रुपा देवी निवासी नराबत बिहार समेत दो अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया। शिकायतकर्ता के अनुसार 18 मई 2020 को उन्हें फोन आया कि उनकी लाटरी में 25 लाख का इनाम व एक बीएमडब्लयू कार निकली है। इस पर फोन करने वाले ने उन्हें गुमराह कर जाल फंसा लिया तथा कुछ पैसे बैंक में जमा करवाने को कहा। इसके बाद उसे विभिन्न नंबरों से फोन आते रहे। आरोपित स्टेट बैंक आफ इंडिया के जो खाते बताते रहे उनकी मांग अनुसार वहां रुपये जमा करवाए। ऐसा करके उन्होंने 23 लाख 50 हजार 900 रुपये जमा कराए। बाद में उन्हें धोखाधड़ी का पता चला।

---------

बेटी की शादी व बुढ़ापे के लिए जोड़े थे रुपये

शिकायतकर्ता के अनुसार उसने बेटी की शादी और बुढ़ापे के समय के लिए उसने रकम जोड़ी थी। पूरी रकम आरोपितों ने वसूल ली। अब वह कर्जदार हो चुके हैं। उन्होंने पुलिस से मांग की कि आरोपितों को गिरफ्तर कर रकम की रिकवरी कराई जाए।

--------

पाकिस्तान का निकला एक नंबर

पुलिस की जांच के दौरान एक नंबर पाकिस्तान का निकला जिससे काल की जाती थी। एक नंबर किसी किसान ने अपने नौकर को दिलाया था जो यूपी जाते समय साथ ले गया था। तीसरा नंबर एक साइकिल रिपेयर का काम करने वाले के नाम पर था। इस सिम को खराब समझकर फेंक दिया गया था। इन तीनों नंबरों से फोन करके झांसा दिया गया था।

chat bot
आपका साथी