डेरा हंसाली में करवाई 21 लड़कियों की शादी

ब्रह्माज्ञानी संत बाबा अजीत सिंह हंसाली वालों के आर्शीवाद से डेरा हंसाली में 21 परिवारों की लड़कियों की शादी करवाई गई।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 30 Nov 2020 05:04 PM (IST) Updated:Mon, 30 Nov 2020 05:04 PM (IST)
डेरा हंसाली में करवाई 21 लड़कियों की शादी
डेरा हंसाली में करवाई 21 लड़कियों की शादी

संवाद सहयोगी, सरहिद : श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व को समर्पित ब्रह्माज्ञानी संत बाबा अजीत सिंह हंसाली वालों के आर्शीवाद से डेरा हंसाली में बाबा परमजीत सिंह की अगुआई में 21 परिवारों की लड़कियों की शादी करवाई गई। इस मौके राज्यसभा सदस्य शमशेर सिंह दूलो, एसएसपी हरचरन सिंह भुल्लर विशेष तौर पर शामिल हुए थे। इस दौरान पंजाबी गायक जसप्रीत सिंह बाजवा और अनुप्रीत गुरदासपुर ने भी हंसाली में श्री गुरु ग्रंथ साहिब की हाजरी में शादी करवाई।

इस मौके पर बाबा परमजीत सिंह, संत बाबा अमरीक सिंह, संत बाबा दलवीर सिंह ने कहा कि श्री गुरु नानक देव जी व गुरुओं ने हमेशा मानवता के भले के लिए सांझीवालता, आपसी भाईचारक सांझ और सामाजिक बुराइयों के खिलाफ आवाज उठाई है। इसलिए सबको उनके दिखाए मार्ग पर चलना चाहिए। उन्होंने कहा कि समाज के जरूरतमंद लोगों की सेवा करना सबसे पहला फर्ज है। इसलिए यह चीज गुरुओं द्वारा विरासत में मिली है। राज्य सभा सदस्य शमशेर सिंह दूलो और एसएसपी हरचरन सिंह भुल्लर ने कहा कि ब्रह्मा ज्ञानी संत बाबा अजीत सिंह की कृपा से हंसाली में स्कूल, कालेज चल रहे है। लोगों को अच्छी सेहत सुविधाएं मिल रही है तथा समाजसेवा के कार्य भी लगातार हो रहे हैं। यह सब कार्य देश-विदेश की संगत के सहयोग से हो रहा है। इस अवसर पर फतेहगढ़ साहिब के एसडीएम डा. संजीव कुमार, एसपीएच हरपाल सिंह, डीएसपी बस्सी पठाना सुखविदर सिंह चौहान, इंस्पेक्टर नवदीप सिंह, राजिदर सिंह ग्रेवाल, साधू राम भट्टमाजरा, राजवीर सिंह ग्रेवाल, जरूरप सिंह आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी