जिला परिषद और पंचायत समिति के 21 उम्मीदवार बिना मुकाबला विजेता घोषित

जागरण संवाददाता, फतेहगढ़ साहिब : जिला परिषद और पंचायत समिति के 19 सितंबर को होने वाले चुनाव में से 94 उम्मीदवारों ने अपने नामांकन पत्र वापस लिया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 12 Sep 2018 11:57 PM (IST) Updated:Wed, 12 Sep 2018 11:57 PM (IST)
जिला परिषद और पंचायत समिति के 21 उम्मीदवार बिना मुकाबला विजेता घोषित
जिला परिषद और पंचायत समिति के 21 उम्मीदवार बिना मुकाबला विजेता घोषित

जागरण संवाददाता, फतेहगढ़ साहिब : जिला परिषद और पंचायत समिति के 19 सितंबर को होने वाले चुनाव में से 94 उम्मीदवारों ने अपने नामांकन पत्र वापस लिया। चुनाव मैदान में अब कुल 139 उम्मीदवार मैदान में रह गए हैं । नामांकन वापस के बाद 21 उम्मीदवार बिना मुकाबला विजेता करार दिए गए हैं। जिला चुनाव अफसर कम डिप्टी कमिश्नर शिवदुलार ¨सह ढिल्लों ने बताया कि अमलोह के रिटर्निग अफसर और एसडीएम आनन्द सागर शर्मा से 27 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र वापस लिए हैं, जबकि ब्लाक समिति बसीपठाना के रिटर्निग अधिकारी और एसडीएम जगदीश ¨सह जोहल से 13 उम्मीदवारों ने अपने नामजदगी पत्र वापस लिए हैं। पंचायत समिति सरहिन्द के रिटर्निग अफसर कम एसडीएम डॉ. संजीव से 22 उम्मीदवारों, पंचायत समिति खमाणों के रिटर्निंग अफसर कम ऐसडीएम परमजीत ¨सह से 10 उम्मीदवारों और पंचायत समिति खेड़ा के लिए रिटर्निंग अफसर कम सहायक कमिश्नर (जनरल) चरनजीत ¨सह से 13 उम्मीदवारों ने अपने नामांकन पत्र वापस लिए हैं। जिला परिषद फतेहगढ़ साहिब से 4 उम्मीदवार बिना मुकाबला विजेता रहे हैं। जब कि पंचायत समिति अमलोह से 2, पंचायत समिति बसी पठाना से 1, पंचायत समिति खेड़ा से 7 और पंचायत समिति सरहिन्द से 7 उम्मीदवार बिना मुकाबला विजेता करार दिए गए हैं। ढिल्लों ने बताया कि अब जिला परिषद के लिए 15, पंचायत समिति अमलोह के लिए 34, पंचायत समिति बस्सी पठाना के लिए 33, पंचायत समिति खेड़ा के लिए 16, पंचायत समिति खमाणों से 40 और पंचायत समिति सरहिन्द से 16 उम्मीदवार चुनाव मैदान में रह गए हैं । इस तरह अब जिला परिषद फतेहगढ़ साहिब व ब्लाक समिति के लिए कुल 154 उम्मीदवार चयन मैदान में रह गए हैं ।

chat bot
आपका साथी