गोरखपुर से लुधियाना आ रही श्रमिकों से भरी बस पलटी, डेढ़ दर्जन घायल

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले से श्रमिकों को लेकर लुधियाना आ रही प्राइवेट डबल डेकर बस सरहिद के गांव सैदपुरा के पास जीटी रोड किनारे खड़ी दो कारों को टक्कर मारने के बाद पलट गई।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 21 Jun 2021 08:47 PM (IST) Updated:Mon, 21 Jun 2021 08:47 PM (IST)
गोरखपुर से लुधियाना आ रही श्रमिकों से भरी बस पलटी, डेढ़ दर्जन घायल
गोरखपुर से लुधियाना आ रही श्रमिकों से भरी बस पलटी, डेढ़ दर्जन घायल

संवाद सहयोगी, सरहिद : उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले से श्रमिकों को लेकर लुधियाना आ रही प्राइवेट डबल डेकर बस सरहिद के गांव सैदपुरा के पास जीटी रोड किनारे खड़ी दो कारों को टक्कर मारने के बाद पलट गई। बस में सवार करीब सौ लोगों में से डेढ़ दर्जन से अधिक लोग जख्मी हो गए। इनमें से पांच को सिविल अस्पताल फतेहगढ़ साहिब से राजिदरा अस्पताल पटियाला रेफर किया गया। बाकियों को प्राथमिक डाक्टरी सहायता के बाद घर भेज दिया गया। घायलों की पहचान अच्छे लाल (32), दीपक (16), नाजिमा (35), दीपक (12), बेचैन (23), हरिदर (32), बिक्की (45) सुधीर आलम (18), मुस्ताक अली (19), तरतेश्वर (35), प्रमोद (20), जुमरवली (30), ब्यास (17), दीनानाथ (17), प्रकाश (31) राम दर्श (30) निवासी महराजगंज जिला गोरखपुर (उत्तर प्रदेश), ब्रिज यादव (21) निवासी खुशी नगर जिला गोरखपुर (उत्तर प्रदेश) के तौर पर हुई। इसके अलावा घायल हुए कार सवार मनजोत सिंह व रमनजोत सिंह निवासी नई दिल्ली को भी राजिदरा अस्पताल पटियाला रेफर किया गया है। हादसे के बाद बस का ड्राइवर व कंडक्टर मौके से फरार होने में कामयाब हो गए।

जानकारी के अनुसार नई दिल्ली के परिवार के सदस्य दो कारों में श्री दरबार साहिब माथा टेकने जा रहे थे। सैदपुरा के पास इन्होंने ढाबे के बाहर कारें खड़ी कीं और कुछ लोग पेशाब करने निकले। इसी बीच तेज रफ्तार बस ने दोनों कारों को टक्कर मार दी। जिसके बाद बस पलट गई। नबीपुर चौकी की पुलिस ने क्षतिग्रस्त वाहनों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी थी। बताया जा रहा है कि कार चालकों के साथ बस के मालिक की समझौते की बात चल रही है।

chat bot
आपका साथी