जिले में पहली बार कोरोना के 159 मामले, तीन ने तोड़ा दम

जिले में पिछले चौबीस घंटे में पहली बार कोरोना के 159 मामले मामले आए है

By JagranEdited By: Publish:Tue, 18 May 2021 11:13 PM (IST) Updated:Tue, 18 May 2021 11:13 PM (IST)
जिले में पहली बार कोरोना के 159 मामले, तीन ने तोड़ा दम
जिले में पहली बार कोरोना के 159 मामले, तीन ने तोड़ा दम

संवाद सहयोगी, फतेहगढ़ साहिब

जिले में पिछले चौबीस घंटे में पहली बार कोरोना के 159 मामले मामले आए हैं, जबकि इस दौरान दो महिलाओं समेत तीन लोगों की मौत हो गई।

सिविल सर्जन डा. महिदर सिंह ने बताया कि 159 मामलों में से 58.5 फीसद मामले ग्रामीण क्षेत्र से संबंधित हैं। वहीं, मृतकों में गांव खरौड़ी की 42 वर्षीय, प्रीन नगर सरहिद की 68 वर्षीय और गांव लाडपुर का 65 वर्षीय व्यक्ति शामिल है। जिनका विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा था और इस दौरान उनकी मौत हो गई। इसके साथ ही जिले में मृतकों का आंकड़ा 195 तक पहुंच गया है।

उधर, 159 केसों के साथ ही जिले में संक्रमितों का आंकड़ा 6,981 तक पहुंच गया है। इनमें से 5,870 लोगों ने कोरोना को मात भी दी है। एक्टिव केसों की संख्या 916 हो गई है। सिविल सर्जन ने बताया कि अब तक 162210 लोगों के सैंपल लिए जा चुके हैं, इनमें से 154479 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। मंगलवार को भी 1531 सैंपल लिए गए, जिनमें से 50.9 फीसद सैंपल ग्रामीण एरिया के लोगों के लिए गए। लेवल-दो के मरीजों की संख्या 44 और लेवल-3 के मरीजों की संख्या-14 है, जबकि 858 लोग घरों में ही आइसोलेट किए गए हैं। सिविल सर्जन डा. महिदर सिंह ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि कोरोना से बचाव के लिए सरकार की ओर से जारी दिशा निर्देशों का सख्ती से पालन किया जाए ताकि इस महामारी को खत्म किया जा सके।

chat bot
आपका साथी