वैक्सीनेशन कैंपों में 1047 ने लगवाया टीका

जिला प्रशासन द्वारा शुरू की मेरा वचन सौ फीसद टीकाकरण मुहिम को सफल बनाने के लिए लोगों का बहुत सहयोग मिल रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 01 Aug 2021 04:41 PM (IST) Updated:Sun, 01 Aug 2021 04:41 PM (IST)
वैक्सीनेशन कैंपों में 1047 ने लगवाया टीका
वैक्सीनेशन कैंपों में 1047 ने लगवाया टीका

संवाद सहयोगी, फतेहगढ़ साहिब : जिला प्रशासन द्वारा शुरू की मेरा वचन सौ फीसद टीकाकरण मुहिम को सफल बनाने के लिए लोगों का बहुत सहयोग मिल रहा है। सिविल सर्जन डा. महिदर सिंह ने बताया कि जिले भर में कोरोना वैक्सीनेशन कैंप लगाए जा रहे है। जिस तहत बड़ी संख्या में आम लोगों द्वारा टीकाकरण करवाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इसी मुहिम तहत कम्यूनिटी हेल्थ सेंटर चनारथल कलां के सीनियर मेडिकल अफसर डा. रमिदर कौर की अगुवाई में गांव जख्वाली में 530, संगतपुर सोढि़यां में 105, चनारथल कलां में 129, छलेड़ी खुर्द में 91, खनियान में 76, तरखान माजरा में 60, बधौछी कलां में 56 लोगों ने वैक्सीनेशन करवाई। इसी कड़ी तहत कम्यूनिटी हेल्थ सेंटर अमलोह और खेड़ा में भी वैक्सीनेशन कैंप लगाकर लोगों ने वैक्सीन लगवाई।

chat bot
आपका साथी