जैतो-कोटकपूरा सड़क का निर्माण 95 प्रतिशत पूरा हुआ : राजू भारद्वाज

सांसद मुहम्मद सदीक के नेतृत्व में हल्का जैतो में सर्वपक्षीय विकास करवाया जा रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 10 Jun 2021 11:16 PM (IST) Updated:Thu, 10 Jun 2021 11:16 PM (IST)
जैतो-कोटकपूरा सड़क का निर्माण 95 प्रतिशत पूरा हुआ : राजू भारद्वाज
जैतो-कोटकपूरा सड़क का निर्माण 95 प्रतिशत पूरा हुआ : राजू भारद्वाज

संवाद सूत्र, जैतो : सांसद मुहम्मद सदीक के नेतृत्व में हल्का जैतो में सर्वपक्षीय विकास करवाया जा रहा है। इन शब्दों का प्रगटावा कांग्रेसी नेता सूरज भारद्वाज ने चार करोड़ 32 लाख की लागत से बनाई जा रही जैतो-कोटकपूरा सड़क गांव लालेआना से जैतो बस अड्डा चौक से होती हुई बठिडा रोड़ पर स्थित डेरा राधा स्वामी तक जाने वाली सड़क का जायजा लेते हुए कही। उन्होंने कहा कि इस सड़क की हालत काफी खराब थी तथा इलाका निवासियों की इस समस्या को समझते हुए सांसद मुहम्मद सदीक ने मुख्य मंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह से इस सड़क निर्माण के लिए ग्रांट जारी करवाई। सड़क निर्माण एजेंसी बी एण्ड आर के जेई जगमिंदर सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि इस सड़क निर्माण पर 4 करोड़ 32 लाख रुपये खर्च आया है, इस सड़क का निर्माण कार्य 95 प्रतिशत पूरा हो चुका है। इस अवसर पर कांग्रेसी नेता सूरज भारद्वाज के अलावा मार्केट कमेटी के चेयरमैन सिकंदर सिंह मड़ाक, सुखविन्दर गर्ग, एडवोकेट मदन बासल, प्रदीप गर्ग, जिला शिकायत निवारण कमेटी सदस्य डा. सलीम, मेहर सिंह करीरवाली, सुखपाल पाली, प्रेमपाल गुरूसर, गुरबाज सिंह तथा बहादुर सिंह चैना आदि हाजिर थे।

इस मौके पर उन्होंने कहा कि रहता कार्य भी जल्द पूरा कर लिया जाएगा। इस मौके उन्होंने कहा कि सांसद की तरफ से लगातार विकास का प्रयास किया जा रहा है उनके क्षेत्र में किसी भी इलाके को विकास से वंचित नहीं रहने दिया जाएगा।

सड़क निर्माण एजेंसी बी एण्ड आर के जेई जगमिंदर सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि इस सड़क निर्माण पर 4 करोड़ 32 लाख रुपये खर्च आया है, इस सड़क का निर्माण कार्य 95 प्रतिशत पूरा हो चुका है।

chat bot
आपका साथी