नवप्रीत कौर को स्टूडेंट आफ द ईयर अवार्ड

फरीदकोट रोड पर स्थित बाबा फरीद कालेज आफ नर्सिंग मेंसमारोह करवाया गया

By JagranEdited By: Publish:Sat, 31 Oct 2020 03:08 PM (IST) Updated:Sat, 31 Oct 2020 03:08 PM (IST)
नवप्रीत कौर को स्टूडेंट आफ द ईयर अवार्ड
नवप्रीत कौर को स्टूडेंट आफ द ईयर अवार्ड

संवाद सहयोगी, कोटकपूरा

फरीदकोट रोड पर स्थित बाबा फरीद कालेज आफ नर्सिंग के आडिटोरियम में विदाई समारोह करवाया गया। जिस दौरान बीएससी नर्सिंग, पोस्ट बेसिक बीएससी नर्सिंग और जीएनएम. नर्सिंग के फाइनल ईयर की छात्राओं को विदाई पार्टी दी गई। समागम के मुख्य मेहमान के तौर पर संस्था के मैनेजिग डायरेक्टर डाक्टर मनजीत सिंह ढिल्लों और उनकी पत्नी सुरिंदर कौर ढिल्लों ने शिरकत की। संस्था के डिप्टी डायरेक्टर डाक्टर प्रीतम सिंह छोकर और उनकी पत्नी डाक्टर तेजवंत कौर छोकर और संस्था के कानूनी सलाहकार एडवोकेट गुरप्रीत सिंह चौहान, हरप्रीत सिंह ढिल्लों, प्रिसिपल मरिन्दरपाल कौर, आईसीआईसीआई बैंक के मैनेजर अभिषेक बांगा और कालेज का समूह टीचिग और नान-टीचिग स्टाफ भी उपस्थित था।

समागम के दौरान कालेज की छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश कर समां बांध दिया। सुरिन्दर कौर ढिल्लों को कालेज की प्रथम महिला और तेजवंत कौर को मिसेज यूनिवर्स और कंवलजीत कौर को पेसिफिक एशिया उपाधि जबकि नवप्रीत कौर को स्टूडेंट आफ द ईयर के खिताब के साथ सम्मानित किया गया। अलग-अलग मुकाबलों में मिस पर्सनेलिटी का खिताब कमलजीत कौर, चार्मिंग का खिताब शिखा कपूर, तजिंदर कौर दूसरे, अमनदीप कौर पहले और मिस फेयरवेल का खिताब नवप्रीत कौर धालीवाल ने हासिल किया। समागम में सेवानिवृत्त स्टाफ सदस्यों को भी न्योता दिया गया जिसमें विक्रम सिंह, सुमन रानी, करमजीत कौर आदि भी शामिल थे। प्रिसिपल मरिन्दरपाल कौर ने पाठ्यक्रम पूरा कर जा रही छात्राओं को उनके बेहतर भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।

chat bot
आपका साथी