हवन और लंगर के साथ नवरात्र का समापन

जय जगदंबे भजन मंडली सादिक की तरफ से जय महामाई दुर्गा मंदिर में चल रहा नवरात्र का समापन हो गया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 25 Oct 2020 04:39 PM (IST) Updated:Sun, 25 Oct 2020 04:39 PM (IST)
हवन और लंगर के साथ नवरात्र का समापन
हवन और लंगर के साथ नवरात्र का समापन

संवाद सहयोगी, सादिक

जय जगदंबे भजन मंडली सादिक की तरफ से जय महामाई दुर्गा मंदिर में नवरात्र का पर्व श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाया गया। पंडित सतीश चंद शर्मा की तरफ से पाठ किया गया और आरती के बाद लंगर चलता रहा।

दीपक कुमार सोनू चेयरमैन मार्केट समिति सादिक और मंडली प्रधान पप्पू जैन ने बताया कि नवरात्र की समाप्ति पर हवन किया गया। संगतों को लंगर छकाया गया। उन्होंने बताया कि हनुमान चालीसा, श्री दुर्गा चालीसा के पाठ से बाद रात को आठ बजे आरती की गई।

उन्होंने बताया कि 31 अक्टूबर से कार्तिक महीने की कथा एक महीना के लिए सुबह 6 से 7 बजे तक शुरू हो रही है। उन्होंने संगत से अपील की कि वह रोज की कथा में शामिल होकर महामाई का आशीर्वाद प्राप्त करे।

इस समय संजीव जसूजा, गुरसेवक शर्मा, सुखवीर मराढ़, दूनी चंद, रोबिन नरूला, प्रेम मोंगा, बिट्टू मोंगा, शिवराज नारंग, शिवम सेठी, सन्दीप सेठी, लखविन्दर लक्खा भी उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी