युवक मेले में यूनिवर्सिटी कालेज जैतो ने जीते आठ पुरस्कार

अंतर-कालेज युवक मेला-2021 बाबा फरीद कालेज आफ नर्सिग कोटकपूरा में आयोजित किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 25 Feb 2021 10:45 PM (IST) Updated:Thu, 25 Feb 2021 10:45 PM (IST)
युवक मेले में यूनिवर्सिटी कालेज जैतो ने जीते आठ पुरस्कार
युवक मेले में यूनिवर्सिटी कालेज जैतो ने जीते आठ पुरस्कार

संवाद सूत्र, जैतो : गुरु गोबिंद सिंह स्टडी सर्कल की तरफ से फरीदकोट, श्री मुक्तसर साहिब और बठिडा जोन का अंतर-कालेज युवक मेला-2021 बाबा फरीद कालेज आफ नर्सिग कोटकपूरा में आयोजित किया गया। मेले में 35 कालेजों के 400 प्रतियोगी मौजूद थे। यूनिवर्सिटी कालेज जैतो के 15 विद्यार्थियों ने विभिन्न मुकाबलों में भाग लिया। कालेज प्रिसिपल डा. परमिंदर सिंह तग्गड़ ने बताया कि इन प्रतियोगियों की तरफ से आठ इनाम यूनिवर्सिटी कालेज जैतो की झोली में डाले हैं जिन में लवजिंदर सिंह ने दस्तार मुकाबलों में पहला और ईश्वर सिंह ने दूसरा स्थान, अकाशदीप सिंह ने पोस्टर मेकिग में दूसरा स्थान, चरनजीत कौर और बोबी ने रंगोली मुकाबलों में दूसरा स्थान, सुरिंदर कौर ने नारा लिखने में तीसरा स्थान, प्रियका देवी ने पैरा रचना मुकाबले में विशेष इनाम, रमनदीप कौर ने पंजाबी विरसा मुकाबले में विशेष स्थान हासिल किया है। इन मुकाबलों के विजेता विद्यार्थियों को युवक मेला प्रमुख डा. अवनिंदरपाल सिंह, डा. मनजीत सिंह ढिल्लों मैनेजिग डायरेक्टर और डा. प्रीतम सिंह छोकर डिप्टी डायरेक्टर मेजबान कालेज की मौजूदगी में डा. बूटा सिंह वाइस चांसलर महाराजा रणजीत सिंह टेक्निकल स्टेट यूनिवर्सिटी बठिडा की तरफ से पुरस्कार बाटे गए। प्रिसिपल डा. परमिंदर सिंह तग्गड़, डा. सुभाष चंद्र अरोड़ा और यूथ कोआर्डीनेटर डा. सम्राट खन्ना ने इन मुकाबलों के प्रोफेसर इंचार्ज डा. दिव्य ज्योति, डा. गुरविंदर कौर बराड़ और प्रो. प्रिया समेत समूह प्रतिभागियों और पुरस्कार विजेता विद्यार्थियों को बधाई दी। गुरु गोबिंद सिंह स्टडी सर्कल के जैतो स्थित प्रतिनिधियों में सहायक थानेदार तेज सिंह और प्रकाश सिंह, अध्यापक रणजीत सिंह खच्चड़ां, गुरचरन सिंह, करमजीत सिंह और कुलविंदर सिंह का इन मुकाबलों में भाग लेने वालों प्रति बहुत सहयोग रहा।

chat bot
आपका साथी