सिर में गोली लगने से घायल युवक की पीजीआई में मौत

मुक्तसर रोड पर स्थित एक डाक्टर के बेटे के सिर में गोली लगने के कारण घायल युवक की मौत।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 27 Feb 2021 09:58 PM (IST) Updated:Sat, 27 Feb 2021 09:58 PM (IST)
सिर में गोली लगने से घायल युवक की पीजीआई में मौत
सिर में गोली लगने से घायल युवक की पीजीआई में मौत

संवाद सूत्र, कोटकपूरा :

मुक्तसर रोड पर स्थित एक डाक्टर के बेटे के सिर में गोली लगने के बाद आज इलाज के दौरान चण्डीगढ़ के पीजीआइ में मौत हो गई। परिवार के अनुसार रिवाल्वर साफ करते समय अचानक चली चल गई थी। मोहल्ला सुरगापुरी के निवासी डा. तेजा सिंह के नौजवान बेटा जश्नप्रीत सिंह की केवल कुछ दिन पहले ही मंगनी हुई थी। पारिवारिक सूत्र अनुसार डा. तेजा सिंह ने अपना 32 बोर का रिवाल्वर नगर कौंसिल चुनाव के कारण जमा करवाया हुआ था और 24 फरवरी को ही दिन में रिवाल्वर ले कर घर आए थे, रात को उक्त घटना घट गई। घायल अवस्था में जशनप्रीत सिंह को गंभीर हालत में बठिडा में ले जाया गया, जहां डाक्टर ने उसको पीजीआई चण्डीगढ़ के लिए रैफर कर दिया था जहां सिर का आपरेशन किया गया था और कल रात तक तबियत ठीक बताई जा रही थी, परंतु शनिवार की सुबह जश्नप्रीत की तबियत खराब होने पर मौत हो गई है। मृतक जश्नप्रीत का अंतिम संस्कार उनके गांव चक्का नजदीक बरीवाला मंडी में देर शाम कर दिया गया है। मृतक जश्नप्रीत अपने मां-बाप का अकेला वारिस था। एचएसओ गुरमीत सिंह ने कहा कि मृतक के पिता तेजा सिंह के बयान पर 174 की कार्यवाही करन उपरांत लाश का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों के हवाले कर दिया।

खेत में बने कुंए में गिरने से युवक की मौत

संवाद सूत्र, सादिक : थाना सादिक के अंतर्गत पड़ते गांव घदूवाला में एक 32 वर्षीय किसान की अपने खेत में बने कुंए में गिर जाने से मौत हो गई। उक्त नौजवान किसान गेंहू की फसल को पानी लगाने के लिए गया था, जब काफी देर तक वह घर वापस नहीं आया तो परिजनों द्वारा खोज शुरु की गई तो खेत में बने कुंए से उसकी लाश बरामद हुई। उक्त किसान की पहचान संदीप सिंह पुत्र जंग सिंह के रूप में हुई है। थाना सादिक के एएसआई बलविदर सिंह ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर औपचारिक कार्यवाई की जा रही है। मृतक अपने पीछे पत्नी व छोटे बेटे को छोड़ कर चला गया है।

chat bot
आपका साथी