चाइना डोर में उतरे बिजली करंट से झुलसे दो नौजवानों की हुई मौत

चाइना डोर में हाइवोल्टेज करंट उतरने से 22 फरवरी को झुलसे दोनो युवकों की मौत।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 28 Feb 2021 10:01 PM (IST) Updated:Sun, 28 Feb 2021 10:01 PM (IST)
चाइना डोर में उतरे बिजली करंट से झुलसे दो नौजवानों की हुई मौत
चाइना डोर में उतरे बिजली करंट से झुलसे दो नौजवानों की हुई मौत

चंद्र गर्ग, कोटकपूरा : चाइना डोर में हाइवोल्टेज करंट उतरने से 22 फरवरी को झुलसे दोनों युवकों की उपचार के दौरान रविवार को गुरु गोबिंद सिंह मेडिकल कालेज में मौत हो गई।

कोटकपूरा शहर के ब्राह्मण वाला सड़क पर स्थित एक बस्ती में समय 22 फरवरी को 21 वर्षीय सतनाम सिंह छत पर गया था, और वहां छत के ऊपर से गुजर रही हाईवोल्टेज की तार से झूल रही चाइना डोर को एकत्र करने लगा, ऐसे में उसमें करंट होने से वह झुलस गया, इसी बीच चाइनीज डोर छत पर लगी एक सरिया के संपर्क में आ गई, जिससे पूरे घर में करंट फैल गया और घर में लगे सभी बिजली उपकरण जलने के साथ छत भी कई जगह से फट गई तथा छत का कुछ हिस्सा टूट कर नीचे गिर गया था। इसी समय घर में काम कर रही 20 वर्षीय लड़की रमनदीप कौर पुत्री सेवक सिंह भी बुरी तरह झुलस गई थी, दोनों को गंभीर हालत में कोटकपूरा सिविल अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी हालत गंभीर पर गुरू गोविद सिंह मेडिकल कालेज रेफर किया गया था, रविवार को उपचार के दौरान दोनों की मौत हो गई। पिछले कुछ वर्षो में चाइना डोर की चपेट में आने से मौत होने का फरीदकोट जिले में यह पहला मामला है। इस घटना से लोगों में आक्रोश है। लोग चाहते है कि प्रशासन की जबावदेही तय हो ताकि हादसे का कारण बनी चाइना डोर पर पूरी तरह से पाबंदी लग सके। क्योंकि इस तरह से हादसे आए दिन कहीं न कहीं होते रहते हैंद्ध

chat bot
आपका साथी