आयुष्मान योजना के तहत 10 अस्पतालों में उपचार की सुविधा: डीसी

आयुष्मान भारत सरबत सेवा बीमा योजना के तहत लाभार्थियों के कार्ड बनाने की प्रक्रिया जोरों पर है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 26 Feb 2021 03:16 PM (IST) Updated:Fri, 26 Feb 2021 03:16 PM (IST)
आयुष्मान योजना के तहत 10 अस्पतालों में उपचार की सुविधा: डीसी
आयुष्मान योजना के तहत 10 अस्पतालों में उपचार की सुविधा: डीसी

संवाद सूत्र, फरीदकोट : आयुष्मान भारत सरबत सेवा बीमा योजना के तहत लाभार्थियों के कार्ड बनाने की प्रक्रिया जोरों पर है। लाभार्थियों को बीमा योजना और उनके तहत ई-कार्ड बनाने के बारे में जागरूक करने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। डीसी विमल कुमार सेतिया ने बताया कि 67137 परिवारों का सत्यापन किया गया है और 65132 परिवारों को इस योजना के तहत कवर किया गया है। उन्होंने कहा कि इस योजना के तहत पंजाब में 39.57 लाख परिवारों को प्रति वर्ष प्रति परिवार पांच लाख रुपये का स्वास्थ्य बीमा कवर प्रदान किया जाएगा। उन्होंने कहा कि लाभार्थी परिवारों में स्मार्ट राशन कार्ड धारक, एसइसीसी शामिल हैं। जे-फार्म धारक किसान, पंजीकृत निर्माण श्रमिकों, छोटे व्यापारियों और मान्यता प्राप्त और येलो कार्डधारक पत्रकार को योजना में शामिल किया गया है। इस योजना का लाभ केंद्र और सेवा केंद्र पर जाकर और अपना कार्ड बनवाकर प्राप्त किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि जिले के 10 सरकारी और निजी अस्पतालों में आयुष्मान योजना के तहत इलाज की सुविधा दी जा रही है।

chat bot
आपका साथी