तीसरे दिन बुर्जगो में कोरोना वैक्सीन लगवाने का दिखा उत्साह, 142 ने लगवाया टीका

सीनियर सिटीजन को कोरोना महामारी से बचाने के लिए लगाई जा रही वैक्सीन।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 04 Mar 2021 10:00 PM (IST) Updated:Thu, 04 Mar 2021 10:00 PM (IST)
तीसरे दिन बुर्जगो में कोरोना वैक्सीन लगवाने का दिखा उत्साह, 142 ने लगवाया टीका
तीसरे दिन बुर्जगो में कोरोना वैक्सीन लगवाने का दिखा उत्साह, 142 ने लगवाया टीका

प्रदीप कुमार सिंह, फरीदकोट :

सीनियर सिटीजन को कोरोना महामारी से बचाने के लिए लगाई जा रही कोरोना वैक्सीन के तीसरे दिन बुर्जुगों में वैक्सीन लगवाने के प्रति उत्साह दिखाई दिया। वीरवार को जिले के विभिन्न कोरोना वैक्सीन साइटों पर 142 सीनियर सिटीजन द्वारा वैक्सीन लगवाई गई। जिले में अब तक 228 सीनियर सिटीजनों व 20 कोमोरविड से पीड़ित लोग लगवा चुके है।

पहले दिन जिले में चार, दूसरे 81 और तीसरे दिन 142 लोगों द्वारा कोरोना वैक्सीन लगवाई गई है। फरीदकोट जिले में सीनियर सिटीजनों की संख्या 90 हजार के लगभग है, ऐसे में आने वाले दिनों में वैक्सीनेशन का काम और तेज होने की आशा है। इसी बात को देखते हुए प्रदेश सरकार द्वारा जिले के आयुष्मान समेत सभी निजी अस्पतालों को वैक्सीन लगाने की स्वीकृत दी गई है। परंतु निजी अस्पताल संचालकों में वह वैक्सीन के प्रति वह उत्साह नहीं दिखाई दे रहा है, जैसी कि आशा सेहत विभाग द्वारा की जा रही थी।

फरीदकोट सिविल अस्पताल के एसएमओ डाक्टर चंद्रशेखर कक्कड़ ने बताया कि वीरवार दिन में पूर्व एसएमओ डाक्टर जुगराज सिंह सीनियर सिटीजन कोटे में वैक्सीन लगवाने के लिए पहुंचे। उन्होंने वैक्सीन लगाने की पूरी प्रक्रिया का भी जायजा लिया और सेहत विभाग द्वारा किए गए प्रबंधों पर संतुष्टि व्यक्ति की। जिला टीकाकरण अधिकारी डाक्टर दीप सहोता व सिविल सर्जन डाक्टर संजय कपूर ने बताया कि कोरोना वैक्सीन के लिए जिले में पूर्व से चल रही साइटों के अलावा दो नई साइटों को निजी अस्पतालों में शुरू किया गया है। अब जिले में 11 साइटों पर कोरोना वैक्सीन लगाई जा रही है, इनमें पांच निजी अस्पताल जबकि छह सरकारी अस्पताल है। उन्होंने बताया कि सरकारी अस्पतालों में यह वैक्सीन पूरी तरह से फ्री है, जबकि निजी अस्पतालों में इसका चार्ज 250 रुपये तक हो सकता है।

वीरवार को लगी कोरोना वैक्सीन

- हेल्थ वर्करों को पहली डोज-33,

-हेल्थ वर्करों को दूसरी डोज-134,

-फ्रंट लाईन वर्करों को पहली डोज-39,

-फ्रंट लाईन वर्करों को दूसरी डोज-9,

-कोमोरविड से ग्रसित लोगों को पहली डोज-8,

-सीनियर सिटीजनो को पहली डोज-142, अब तक प्रयोग हुई कोरोना वैक्सीन की कुल शीशी-701,

-कोवाशील्ड-699,

-कोवासीन-2,

-वीरवार को कुल 38 शीशी कोवाशील्ड की वैक्सीन प्रयोग हुई। बाक्स-

अब तक कुल 6638 लोगों को जिले में कोरोना की वैक्सीन लग चुकी है-

-हेल्थ वर्करों को पहली डोज-3830,

-हेल्थ वर्करों को दूसरी डोज-1343,

-फ्रंट लाईन वर्करों को पहली डोज-1206,

-फ्रंट लाईन वर्करों को दूसरी डोज-11,

-कोमोरविड ग्रसित लोगों को पहली डोज-20,

-सीनियर सिटीजनों को लगी पहली डोज-228,

chat bot
आपका साथी