माउंट लिट्रा जी स्कूल में समर कैंप शुरू

स्थानीय माउंट लिट्रा जी स्कूल में छह दिवसीय कैंप का आयोजन किया जा रहा है। इस कैंप का मुख्य उद्देश्य बच्चों की गर्मी की छुट्टियों को सार्थक बनाना एवम् उनका सर्वपक्षी विकास करना है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 04 Jun 2019 05:27 PM (IST) Updated:Wed, 05 Jun 2019 06:32 AM (IST)
माउंट लिट्रा जी स्कूल में समर कैंप शुरू
माउंट लिट्रा जी स्कूल में समर कैंप शुरू

जागरण संवाददाता, फरीदकोट

माउंट लिट्रा जी स्कूल में छह दिवसीय कैंप का आयोजन किया जा रहा है। इस कैंप का मुख्य उद्देश्य बच्चों की गर्मी की छुट्टियों को सार्थक बनाना व उनका सर्वपक्षी विकास करना है। 8 जून तक चलने वाले कैंप में पहली से आठवीं कक्षा तक के विद्यार्थी भाग ले रहे हैं। इसका उद्घाटन विद्यालय के चेयरमैन इंजीनियर चमनलाल गुलाटी तथा प्रिसिपल पूनम वालिम्बे के द्वारा किया गया।

कैंप में विद्यार्थियों के लिए तैराकी, स्केटिग ,डांस ,संगीत ,आर्ट एंड क्राफ्ट, योगा, कुकिग तथा प्राथमिक सहायता जैसी अन्य गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा जिनके द्वारा बच्चों को बहुत कुछ नया सीखने को मिलेगा। बच्चों द्वारा बढ़ चढ़ कर और पूरे उत्साह के साथ इस कैंप में भाग लेकर खूब आनंद मनाया जा रहा है।

chat bot
आपका साथी