विद्यार्थियों को करवाई योग क्रियाएं

सरकारी मिडिल स्कूल नजदीक कम्मेयाना चौंक में विद्यार्थियों को योग क्रियाएं करवाई गई।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 18 Feb 2020 03:36 PM (IST) Updated:Tue, 18 Feb 2020 03:36 PM (IST)
विद्यार्थियों को करवाई योग क्रियाएं
विद्यार्थियों को करवाई योग क्रियाएं

जेएनएन, फरीदकोट

पतंजलि योग समिति एवं श्री प्रेम संकीर्तन मंडल की ओर से सरकारी मिडिल स्कूल नजदीक कम्मेयाना चौक में स्कूल इंचार्ज राजेश कुमार के सहयोग से विद्यार्थियों को परीक्षाओं में सफलता के लिए दिमाग को चुस्त एवं तेज करने के लिए योग क्रियाएं करवाई गई। विद्यार्थियों को अनुलोम-विलोम, कपालभाति, भ्रामरी, उदगीर, प्राणायाम योग शिक्षक हरिचंद अरोड़ा द्वारा करवाए गए।

योग की सूक्ष्म क्रियाएं एवं हंसी क्रिया ध्यान मुद्रा बी करवाई गई और बच्चों को रोजाना स्कूल में आने से पहले योग क्रिया करने को प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि इससे दिमाग प्रफुल्लित होता है। इस अवसर पर स्कूल स्टाफ अमित मैनी, परमजीत कौर, प्रियंका रानी, रिशु वाला, मीनाक्षी भल्ला, स्वर्णकार एवं पूर्ण सिंह हाजिर रहे।

chat bot
आपका साथी