विद्यार्थियों ने बनाया आटोमैटिक सैनिटाइजर डिस्पेंसर

सरकारी बहु तकनीकी कालेज कोटकपूरा के इलेक्ट्रॉनिक्स के विद्यार्थिने एक मशीन बनाई है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 05 Aug 2020 04:38 PM (IST) Updated:Wed, 05 Aug 2020 05:39 PM (IST)
विद्यार्थियों ने बनाया आटोमैटिक सैनिटाइजर डिस्पेंसर
विद्यार्थियों ने बनाया आटोमैटिक सैनिटाइजर डिस्पेंसर

सवाद सहयोगी, कोटकपरा

सरकारी बहु तकनीकी कालेज कोटकपूरा के इलेक्ट्रॉनिक्स के विद्यार्थियों की तरफ से लेक्चरर गगन सचदेवा की अध्यक्षता मे बनाया गया आटोमैटिक सैनिटाइजर डिस्पेंसर एसडीएम कोटकपूरा मेजर अमित सरीन को भेंट किया गया। इसके नीचे हाथ करने के साथ सेनेटाई•ार अपने आप बाहर आ जाता है।

एसडीएम कोटकपूरा की तरफ से सरकारी बहुतकनीकी कालेज कोटकपूरा के विद्यार्थी दविन्दर सिंह, टर्विष सोंकला, सोनू और रोहित कुमार को मेडल देकर सम्मानित भी किया गया। उन्होंने कालेज के प्रिसिपल सुखविन्दर प्रताप राणा और लेक्चरर गगन सचदेवा को बधाई देते कहा कि कालेज हमेशा से ही नए प्रोजेक्टों पर काम करते हुए विद्यार्थियों को तकनीकी शिक्षा में आगे ले कर आने के लिए प्रयास कर रहा है। लेक्चरर गगन सचदेवा ने बताया कि यह कालेज फरीदकोट जिले का एक मात्र सरकारी बहुतकनीकी कालेज है जहाँ विद्यार्थी दसवीं क्लास के बाद डिप्लोमा कर सकते हैं। कालेज में विद्यार्थियों को लाइव प्रोजेक्टों पर काम करवाया जाता है जिस के बाद वह अपना रो•ागार हासिल कर सकते हैं। इस मौके समाज सेवीं और पी. बी. जी. वैलफेयर की तरफ से उदय रणदेव भी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी